'डीडी किसान के एड के लिए नहीं लिए पैसे'

अमिताभ बच्चन

इमेज स्रोत, Getty

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने डीडी किसान चैनल के विज्ञापन के लिए दूरदर्शन के साथ अनुबंध करने से इनकार किया है.

अंग्रेज़ी अख़बार 'द हिंदू' में छपी ख़बर पर प्रतिक्रिया देते हुए अमिताभ बच्चन ने एक बयान जारी कर कहा कि उन्हें इसके लिए कोई पैसा भी नहीं मिला है.

अमिताभ बच्चन ने कहा, "मैं यह कहना चाहता हूं कि डीडी के किसान चैनल के विज्ञापन के लिए मैंने दूरदर्शन से किसी किस्म का अनुबंध नहीं किया है और न ही मैंने इसके लिए उनसे कोई पैसा लिया है."

"डीडी किसान के प्रचार के लिए मैंने एक विज्ञापन एजेंसी लोवे लिंटास के साथ काम किया लेकिन मैंने लिंटास से भी इसके लिए पैसा नहीं लिया, जैसा कि कहा जा रहा है. इस प्रचार के लिए किए गए काम को मैंने कई दिन पहले ख़त्म कर दिया था."

'सबूत है तो दिखाओ'

अमिताभ बच्चन

इमेज स्रोत, Getty

बॉलीवुड सुपरस्टार ने बयान में यह भी कहा, "मैं कई मुद्दों पर बिना पैसा लिए काम करता हूं और डीडी किसान चैनल उनमें से एक है. अगर इसके ख़िलाफ़ कोई सबूत है तो कृपया उसे पुष्टि के लिए मेरे पास भेजें."

द हिंदू अख़बार में छपी रिपोर्ट में कहा गया था कि इसके लिए अमिताभ बच्चन को '6.31 करोड़ रुपये दिए गए थे और इसे उनका अब तक का सबसे महंगा विज्ञापन बताया गया था'.

डीडी किसान चैनल को इसी साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>