तेज़ फ़ेसबुक के लिए नया ऐप

इमेज स्रोत, Reuters
यदि आपका फ़ेसबुक एकाउंट धीमा चलता है तो परेशान होने की बात नहीं है.
कंपनी ने एंड्रॉयड फ़ोन पर चलने लायक एक नया एप्लीकेशन लॉन्च किया है. ‘फेसबुक लाइट’ नाम के इस ऐप को सिर्फ़ 435 किलोबाइट स्टोरेज की ज़रूरत है.
हल्का और तेज
कंपनी ने पहले इस ऐप को यूरोप में उतारा. इसके बाद 4 जून को लातिनी अमरीका, अफ़्रीका और अमरीका के बाज़ारों में पेश किया गया. अब इसे भारत और फ़िलिपीन्स में लाया गया है.
इस ऐप के ज़रिए फ़ेसबुक 2जी और धीमी कनेक्शन वाले फ़ोन पर भी सामान्य रूप से चल सकेगा.

इमेज स्रोत, AFP
फ़ेसबुक के मौजूदा वर्जन के लिए 30 एमबी स्टोरेज की ज़रूरत होती है. इसके अलावा चैट करने के लिए फ़ेसबुक मैसेंजर ऐप की ज़रूरत भी होती है.
फ़ेसबुक लाइट पर सामान्य वर्ज़न के सारे फ़ीचर नहीं हैं. लेकिन इस पर न्यूज़ फ़ीड, स्टेटस अपडेट, फ़ोटो और नोटिफ़िकेशन जैसे फ़ीचर हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>









