ऐप्स का ऑटो-अपडेट फीचर ऐसे बंद करें

app on mobile

इमेज स्रोत, AFP

स्मार्टफोन पर आपने जो भी ऐप डाउनलोड किए हैं वो खुद ही अपडेट होते रहते हैं.

इसकी वजह से आपके मोबाइल डेटा का इस्तेमाल होता रहता है और आपको पता भी नहीं चलता.

ऐप कंपनियों का कहना है कि ऐसा ऐप की खामियों को दूर करने या उन्हें बेहतर बनाने के लिए किया जाता है.

कभी-कभी सिक्योरिटी के कारण भी ऐसे अपडेट दिए जाते हैं.

डेटा बर्बाद होता है ऑटो अपडेट से

android apps

इमेज स्रोत, REUTERS

दरअसल, कुछ लोग चाहते हैं कि वे अपनी मर्ज़ी से अपडेट लें, न कि हर अपडेट लेकर अपना डेटा बर्बाद करें.

कई बार कुछ ऐसे बदलाव भी किए जाते हैं जो आपकी उस ऐप को इस्तेमाल करने की आदतों के अनुरूप न हों, इस स्थिति से बचने के लिए भी ज़रूरी है आप ऑटो-अपडेट का ऑप्शन बंद रखें.

ऐसा करने के लिए अपने एंड्रॉयड फ़ोन या टेबलेट पर गूगल प्ले स्टोर पर क्लिक कीजिए. इसके बाद स्क्रीन के दाहिनी तरफ ऊपरी हिस्से में तीन बिंदु दिखेंगे. उन पर टैप करके सेटिंग्स को चुनिए.

वहां पर आपको ‘ऑटो अपडेट ऐप्स’का विकल्प मिलेगा. उस बॉक्स में जो टिक मार्क लगा है उसे हटा दीजिए.

घर या ऑफ़िस का वाई-फाई चुनिये अपडेट के लिए

mobile app

इमेज स्रोत, Reuters

अपने फ़ोन की सेटिंग में आप ये भी तय कर सकते हैं कि जब आप घर या ऑफिस के वाई-फाई ज़ोन में हैं तभी आपके फ़ोन के ऐप का अपडेट होगा जिससे आपका काफ़ी मोबाइल डेटा बचा सकेंगे.

आप चाहें तो अलग-अलग ऐप के लिए अलग-अलग सेटिंग भी रख सकते हैं, इसके लिए आपको हर उस ऐप में जा कर ‘ऑटो अपडेट’ के टिक बॉक्स में टिक करना होगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>