'अमरीका ने फ्रांसीसी राष्ट्रपतियों की जासूसी की'

इमेज स्रोत, AP

विकीलीक्स का कहना है कि अमरीकी सुरक्षा एजेंसी यानी एनएसए ने साल 2006 से 2012 के बीच फ्रांसीसी राष्ट्रपतियों की जासूसी की है.

ख़ुफ़िया दस्तावेज़ों को सामने लाने वाली इस वेबसाइट के मुताबिक इस दौरान ज़ाक शिराक, निकोला सरकोज़ी और फ्रांसवां ओलांद की जासूसी की गई.

अमरीका ने फ़िलहाल इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन एएफपी न्यूज एजेंसी का कहना है कि ओलांद बुधवार को इस मुद्दे पर रक्षा परिषद की बैठक करने वाले हैं.

एनएसए पर इससे पहले जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल की जासूसी के भी आरोप लगे थे.

विकीलीक्स ने कहा है कि एनएसए ने सीधे तौर पर तीनों फ़्रांसीसी राष्ट्रपतियों की जो जासूसी की है, य

फ्रांसुआ ओलांद

इमेज स्रोत, AP

मंगलवार को विकीलीक्स ने बताया कि इस संबंध में उसके पास जो दस्तावेज़ हैं उनमें से एक में फ्रांस के राष्ट्रपति ओलांद ग्रीस के यूरोज़ोन से बाहर होने की संभावना पर चर्चा कर रहे हैं.

जबकि एक दूसरे दस्तावेज़ में इस बात के संकेत मिलते हैं कि पूर्व राष्ट्रपति सरकोज़ी इसराइल और फलस्तीन के बीच शांतिवार्ता शुरू कराने पर प्रतिबद्ध थे.

बीबीसी संवाददाता के मुताबिक हालांकि ये स्पष्ट नहीं है कि ये दस्तावेज़ उन स्रोतों से हासिल हुए हैं जिन्हें पूर्व एनएसए कर्मचारी एडवर्ड स्नोडेन ने चुराए थे.

विकीलीक्स की इन फाइल को फ्रांस के लिबरेशन डेली और कुछेक वेबसाइटों ने छापा है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)</bold>