विकीलीक्स पर सऊदी अरब की चेतावनी

सऊदी ट्विटर

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज कैप्शन, सऊदी के विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर नागरिकों से दस्तावेज़ ना पढ़ने के लिए कहा है.

सऊदी अरब ने अपने नागरिकों से विकीलीक्स की ओर से जारी किए गए उससे संबंधित दस्तावेज़ों को न पढ़ने के लिए कहा है.

सऊदी अरब ने कहा है कि ये दस्तावेज़ फ़र्ज़ी हो सकते हैं.

विकीलीक्स ने सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय से संबंधित क़रीब साठ हज़ार दस्तावेज़ जारी कर दिए हैं.

सऊदी के विदेश मंत्रालय ने ट्विटर के ज़रिए इन दस्तवेज़ों को ना पढ़ने की चेतावनी जारी की है.

आर्थिक ताक़त

सऊदी अरब के भीतर और बाहर लोग इन दस्तावेज़ों को खोज-खोज कर पढ़ रहे हैं.

विकीलीक्स का कहना है कि ये दस्तावेज़ बताते हैं कि सऊदी अरब ने किस तरह अपनी आर्थिक और राजनीतिक शक्ति का इस्तेमाल कर मीडिया को नियंत्रित किया.

विकीलीक्स का कहना है कि वह सऊदी से संबंधित पाँच लाख दस्तावेज़ अगले कुछ सप्ताह के भीतर जारी करेगी.

विकीलीक्स

इमेज स्रोत, WikiLeaks

इमेज कैप्शन, विकीलीक्स का कहना है कि वह अभी और भी दस्तावेज़ प्रकाशित करेगा.

अख़बार में प्रकाशन

लेबनान के सीरिया समर्थक वामपंथी और राष्ट्रवादी समाचारपत्र अल-अख़बार का कहना है कि वह इन दस्तावेज़ों को प्रकाशित करेगा.

अख़बार ने ट्वीट किया, "कल से विकीलीक्स के सऊदी दस्तावेज़ अल अख़बार प्रकाशित करेगा."

हालांकि अभी तक प्रकाशित दस्तावेज़ों में कोई बड़ा खुलासा नहीं हुआ है.

लेकिन इन दस्तावेज़ों के प्रकाशन से सऊदी अरब और ब्रिटेन और अमरीका जैसे उसके सहयोगी देशों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ सकता है.

जूलियन असांज

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज के इक्वाडोर के दूतावास में शरण लेने के तीन साल हो गए हैं.

असांज के तीन साल

विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज के लंदन में इक्वाडोर के दूतावास में शरण लेने के तीन साल पूरे होने पर ये दस्तावेज़ जारी किए गए हैं.

विकीलीक्स का कहना है कि वह और भी दस्तावेज़ प्रकाशित करेगी.

हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं है कि विकीलीक्स को ये दस्तावेज़ कहा से मिले.

इन्हें सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय पर सीरिया समर्थक हैकरों के हमले से जोड़कर भी देखा जा रहा है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>