लादेन के बेटे ने मांगा था 'मृत्यु प्रमाणपत्र'

ओसामा बिन लादेन

इमेज स्रोत, Reuters

विकीलीक्स के मुताबिक ओसामा बिन लादेन के एक बेटे ने अमरीका से अपने पिता की मौत का प्रमाण पत्र मांगा था.

काउंसिल जनरल ग्लेन कीसर ने अब्दुल्लाह बिन लादेन को 2011 में लिखा था कि वो मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं दे सकते हैं.

विकीलीक्स ने सऊदी अरब के साठ हज़ार से ज़्यादा सरकारी दस्तावेज़ सार्वजनिक कर दिए हैं.

सऊदी अरब में अमरीकी दूतावास का ये पत्र भी उनमें से एक है.

विकीलीक्स का कहना है कि वो सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय के पाँच लाख से ज़्यादा दस्तवेज़ जारी कर रहा है.

पाकिस्तान में अमरीकी हमले में लादेन की मौत के क़रीब चार माह बाद सितंबर 2011 में दूतावास ने ये जवाब लादेन के बेटे को भेजा था.

ओसामा बिन लादेन

इमेज स्रोत, wikileak

इमेज कैप्शन, लादेन की मौत का प्रमाण पत्र कभी जारी ही नहीं किया गया.

अपने पत्र में काउंसिल जनरल ने लिखा था कि लादेन की मौत का प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया था.

प्रमाण पत्र नहीं

उन्होंने लिखा था कि सैन्य अभियानों में मारे जाने वाले लोगों का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जाता है.

हालांकि उन्होंने अमरीकी अदालती दस्तावेज़ भेजे थे जो साबित करते थे कि लादेन की मौत हो गई है.

जवाब के साथ अरबी अनुवाद भी भेजा गया था.

जूलियन असांज

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, जूलियन असांज के लंदन में इक्वाडोर के दूतावास में शरण लेने के तीन साल होने पर सऊदी अरब के दस्तावेज़ जारी किए गए हैं.

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि अब्दुल्लाह बिन लादेन ने अपनी पिता की मौत का प्रमाण पत्र क्यों मांगा था.

विकीलीक्स का कहना है कि वो सऊदी अरब के सरकारी दस्तावेज़ प्रकाशित कर रहा है.

अभी ये स्पष्ट नहीं है कि विकीलीक्स ने ये दस्तावेज़ कैसे हासिल किए हैं.

असांज के दूतावास में तीन साल

एक प्रेस रिलीज़ में विकीलीक्स ने सऊदी अरब विदेश मंत्रालय की एक यमनी साइबर आर्मी के हाथों 2015 में हुई हैकिंग का हवाला दिया है.

जारी किए गए अन्य दस्तावेज़ों में कथित रूप से ईरान के परमाणु कार्यक्रम और मिस्र की क्रांति का ज़िक्र है.

विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज के लंदन में इक्वाडोर के दूतावास में शरण लेने के तीन साल पूरे होने पर सऊदी अरब से संबंधित दस्तावेज़ जारी किए गए हैं.

असांज पर स्वीडन में दो महिलाओं ने बलात्कार के आरोप लगाए हैं जिसके बाद से उन्होंने दूतावास में शरण ले रखी है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>