ओसामा को था 'पोर्नोग्राफ़ी का भी शौक़'

इमेज स्रोत, BBC World Service

अमरीकी अधिकारियों ने उन दस्तावेज़ों को जारी किया है जिन्हें साल 2011 में पाकिस्तान में ओसामा बिन लादेन के खुफिया ठिकाने से ज़ब्त किया गया था.

इस अभियान के दौरान ही ओसामा बिन लादेन को मारा गया था और ये दस्तावेज़ ज़ब्त किए गए थे.

इन दस्तावेज़ों में अरबी भाषा में किए गए पत्राचार के अलावा बॉब वुडवर्ड और नोम चोम्स्की जैसे लेखकों की किताबें भी मिली हैं.

द गार्डियन अख़बार के मुताबिक जो दस्तावेज़ मिले हैं उनमें कुछ अश्लील सामग्री यानी पोर्नोग्राफी भी शामिल हैं, लेकिन इस अश्लील सामग्री को जारी नहीं किया जाएगा.

नक्शे और दूसरी सामग्री

जारी किए गए दस्तावेज़ों में आर्थिक और सैन्य मामलों पर कुछ और किताबों के अलावा कई नक्शे और कुछ अन्य सामग्री भी मिली हैं.

इसके अलावा कई अनूदित पत्र, नोट्स और अल-क़ायदा की गतिविधियों से संबंधित सामग्री है. अभी कई और दस्तावेज़ जारी किए जाने बाकी हैं.

डाइरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलीजेंस के कार्यालय का कहना है कि इन दस्तावेज़ों को जारी करने से पहले इनकी सख़्ती से जांच की गई है.

साल 2012 में छापे में मिले कुछ दस्तावेज़ों को अमरीकी सैन्य अकादमी की शोध शाखा ने जारी किए थे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>