लादेन के 'मुख़बिर' के वकील की हत्या

इमेज स्रोत, AFP
ओसामा बिन लादेन को ढूंढने में अमरीका की मदद करने वाले <link type="page"><caption> डॉक्टर शकील अफ़रीदी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/08/130829_bin_laden_doctor_retrial_rns.shtml" platform="highweb"/></link> के एक पूर्व वकील की पेशावर में गोली मार कर हत्या कर दी गई है.
वो मंगलवार को अपने घर जा रहे थे जिस समय कुछ अज्ञात हमलावरों ने उनकी कार पर गोली चलाई. समिउल्लाह अफ़रीदी की बाद में मौत हो गई.
समीउल्लाह ने चरमपंथियों की धमकियों के बाद साल 2013 में पाकिस्तान छोड़ दिया था.
पाकिस्तान लौटने के बाद बीबीसी से एक बातचीत में उन्होंने कहा था कि वो डॉक्टर अफ़रीदी के मामले पर काम नहीं कर रहे हैं.
तालिबान के दो धड़ों ने इस हत्या की ज़िम्मेदारी ली है.
उधर लादेन के डॉक्टर रहे डॉक्टर शकील अफ़रीदी ने अपने 33 साल की सज़ा के ख़िलाफ़ अपील की है.
उन पर अपने गृह प्रांत ख़ैबर पख़्तून ख़्वाह में चरमपंथी संगठन लश्कर-ए-इस्लाम के साथ सहयोग करने का दोषी पाया गया है.
लेकिन कई लोग इसे बिन लादेन की तलाश में सीआईए की मदद करने की सज़ा के रूप में देखते हैं.
मिली रही थी धमकियां

इमेज स्रोत, Reuters
डॉक्टर अफ़रीदी ने लादेन के डीएनए का नमूना इकट्ठा करने के लिए एक फ़र्ज़ी टीकाकरण अभियान चलाया था.
बाद में <link type="page"><caption> अल क़ायदा मुखिया</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/05/130505_osama_death_america_pak_vr.shtml" platform="highweb"/></link> अमरीकी सेना के एक हमले में मारे गए.
बताया जाता है कि समीउल्लाह मध्यपूर्व से लौटे थे.
उन्होंने कहा था कि अफ़रीदी के मामले को हाथ में लेने के बाद उन्हें लगातार धमकियां मिल रही थीं.
उन्होंने कहा था, “मैंने मानवीय आधार पर इस मामले को अपने हाथ में लिया था, लेकिन अब मुझे अपनी जान की फ़िक्र करनी है.”
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












