चार माह के बच्चे के शरीर के अंदर 25 सुइयां!

चार माह के बच्चे के शरीर में सूइयां

इमेज स्रोत, ATUL CHANDRA

    • Author, अतुल चंद्रा
    • पदनाम, लखनऊ से, बीबीसी हिन्दी डॉटकॉम के लिए

चार माह के एक बच्चे के शरीर के अंदर 25 सुइयां पाई गई हैं. ये सुइयां उसके पैर, हाथ, पेट यहां तक रेक्टम के रास्ते किसी ने बेरहमी से डाली हैं. ये काम किसने किया ये अभी पता नहीं चला है.

सोमवार को लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के बाल शल्य चिकित्सा विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर एस एन कुरील ने बच्चे का ढाई घंटे ऑपरेशन कर तीन सूइयां निकाली.

डॉक्टर कुरील ने बताया कि ये तीनों सूइयां बच्चे के पेशाब के रास्ते को बंद किए हुए थीं और वहां से खून आ रहा था और अंदर पस पड़ गया था.

अन्य सूइयों के बारे में डॉक्टर कुरील ने कहा कि अभी बच्चे को उनसे ज़्यादा ख़तरा या तकलीफ़ नहीं है लेकिन धीरे-धीरे उनको भी निकालने का प्रयास किया जाएगा.

डॉक्टर का कहना है कि ये सूइयां प्लास्टिक की सिरिंज से तोड़ कर बच्चे के बदन में डाली गई हैं.

आशंका

ऑपरेशन करके निकाली गई तीन सूइयां

इमेज स्रोत, ATUL CHANDRA

इमेज कैप्शन, डॉक्टर एस एन कुरील ने बच्चे का ढाई घंटे ऑपरेशन कर तीन सूइयां निकाली है.

डॉक्टर कुरील का कहना है, "अपनी तरह का ये पहला केस है जब किसी बच्चे के बदन में एक साथ इतनी बाहरी चीज़ें डाली गई हों. एक-दो सुइयों के उदाहरण तो हैं लेकिन 25-26 सुइयां, इसका ज़िक्र हम लोगों को नहीं मिला है.

बच्चे की मां सत्याक्षी और पिता शिवेंद्र श्रीवास्तव से बातचीत के आधार पर डॉक्टर ने इसमें तंत्र-ओझा का हाथ होने से इंकार किया लेकिन परिवार के ही किसी व्यक्ति का हाथ होने की आशंका जताई.

सिरिंज

इमेज स्रोत, THINKSTOCK

इमेज कैप्शन, डॉक्टर का कहना है कि ये सूइयां प्लास्टिक की सिरिंज से तोड़ कर बच्चे के बदन में डाली गई हैं.

रायबरेली के एक गांव में जन्मा जब ये बच्चा करीब ढाई महीने का था तब एक दिन मालिश करते वक़्त उसके मां के हाथ में कुछ चुभा. त्वचा के ठीक नीचे होने पर मां ने उसे खींच कर निकाल लिया.

डॉक्टर ने बताया कि उसके बाद उसके कहीं फूल गया था और फिर उसमे से भी एक सूई निकली.

इसके बाद शिवेंद्र और सत्याक्षी बच्चे को लेकर ज़िला अस्पताल पहुंचे जहां एक्सरे में उसके बदन के अलग-अलग हिस्सों में सुइयां पड़ी हुई थीं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक कर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>