पाबंदी के ख़िलाफ़ हाईकोर्ट में नेस्ले

इमेज स्रोत, Reuters
नेस्ले इंडिया ने मैगी नूडल्स पर लगे प्रतिबंध को बॉम्बे हाईकोर्ट में चुनौती दी है.
भारत के खाद्य सुरक्षा नियामक प्राधिकरण (एफ़एसएसएआई) ने नेस्ले के बेहद लोकप्रिय नूडल्स मैगी पर बैन लगा दिया था.
एफ़एसएसएआई ने मैगी में अनुमति से ज़्यादा सीसा पाए जाने के बाद नैस्ले पर आरोप लगाया था कि वो भारत के खाद्य सुरक्षा क़ानून का पालन नहीं कर रही है.
नेस्ले ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अपील की है कि इस पाबंदी पर फिर से विचार किया जाए.

इमेज स्रोत, REUTERS
नेस्ले का दावा है कि उसके नूडल्स बिलकुल सुरक्षित हैं.
मैगी की वापसी?
नेस्ले ने कहा कि वो महाराष्ट्र सरकार के आदेश को भी कोर्ट में अलग से चुनौती दे रही है.

पिछले हफ़्ते नेस्ले ने मैगी नूडल्स को भारतीय बाज़ार से हटाने की शुरुआत की थी. आज कंपनी ने कहा कि वो बाज़ार से मैगी को हटाने का काम जारी रखेगी.
नैस्ले के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पॉल बुल्क ने सरकार से मांग की है कि उन्हें प्रयोगशाला में हुए टेस्ट के नतीजे दिखाए जाएं.
उन्होंने ये भी कहा था कि मैगी जल्द ही भारतीय दुकानों में वापस आएगी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर सकते हैं</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>














