बचिए मोबाइल चोरों के ई-कॉमर्स से

इमेज स्रोत, NEERAJ SAHAY
- Author, नीरज सहाय
- पदनाम, पटना से, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए
बिहार में चोरी किए गए मोबाइल फ़ोनों की ऑनलाइन बिक्री का मामला सामने आया है.
तमाम कंपनियों के ब्रांडेड मोबाइल फ़ोन बिक्री से जुड़ी वेबसाइट ओएलएक्स पर मौजूद हैं. बड़ी तादाद में लोग ऐसे फ़ोन खरीद भी रहे हैं.
वेबसाइट पर चोरी का फ़ोन

इमेज स्रोत, Thinkstock
पटना पुलिस ने दो लोगों को इस मामले में गिरफ़्तार किया है.
इस गिरोह के सदस्य ओएलएक्स पर नये मोबाइल फ़ोन को काफ़ी सस्ते दर पर बेचे जाने का विज्ञापन दिया करते थे.
पटना ज़िले के फुलवारी शरीफ़ के डीएसपी इम्तियाज़ अहमद ने बताया कि बेउर थाना क्षेत्र के दो लोगों को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया गया है.
नक़ली ग्राहक, असली चोर!

इमेज स्रोत, Reuters
पुलिस का दावा है कि उन्होंने पहले ऑनलाइन बाज़ार ओएलएक्स के माध्यम से भेजे गए विज्ञापन की पुष्टि की.
पुष्टी के बाद दो पुलिसवाले नकली ग्राहक बनकर इनके पास भेजे गए.
पुलिस का कहना है कि जैसे ही सौदा तय हुआ सादी वर्दी में गए पुलिस वालों ने दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

इमेज स्रोत, THINKSTOCK
पुलिस को छापामारी में क़रीब 36 एंड्राइड और स्मार्ट मोबाइल फोन भी बरामद हुए.
पुलिस कहती है कि पूछताछ के बाद इन दोनों ने चोरी गए सैमसंग, सोनी, नोकिया आदि कंपनियों के महंगे मोबाइल सेट को काफ़ी कम दाम पर बेचने की बात मान ली.
पुलिस इस बात की जांच में लगी है कि ये चोरी के मोबाइल सेट कहाँ से लाते थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













