दिल्ली में मैगी पर 15 दिन के लिए प्रतिबंध

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कहा है कि दिल्ली में नेस्ले के मैगी नूडल्स की बिक्री पर पंद्रह दिन की रोक लगाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
एक संवाददाता सम्मेलन में जैन ने कहा कि पंद्रह दिन बाद मैगी के नए स्टॉक की फिर जांच की जाएगी और अगर उसे भारतीय खाद्य मानकों के अनुकूल पाया गया तो ही उस पर लगी रोक हटाई जाएगी.
मैगी में जांच के दौरान सीसे और एमएसजी की मात्रा ज़्यादा पाई गई थी.
केंद्र का कड़ा रुख

इमेज स्रोत, Other
उधर केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने रिपोर्टरों से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार लैब में गए मैगी के नमूनों की जांच के नतीजे आने का इंतज़ार कर रही है.
अगर कानून का उल्लंघन पाया गया तो इससे सख्ती से निपटा जाएगा.
खाद्यमंत्री ने कहा कि नुकसानदेह खाद्य उत्पादों के निर्माताओं और प्रमोटरों पर भी सख्ती बरती जाएगी.
ब्रांड अम्बेसडरों की भी आफत

इमेज स्रोत, pr
मैगी का विज्ञापन करने वाले फिल्म अभिनेताओं पर कानूनी कारवाई के विवाद पर फिलहाल कोई साफ बात नहीं की गई है.
हालांकि खाद्यमंत्री राम विलास पासवान ने कहा कि खाद्यउत्पादों के बारे में भ्रामक विज्ञापन करने वालों पर भी सख्त कानूनी कारवाई की जा सकती है.
उधर फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा कि उन्हें मैगी का विज्ञापन करने के लिए कोई कानूनी नोटिस नहीं मिला है.
उन्होंने साफ कहा कि अब उनका मैगी से कोई लेना देना नहीं है. दो साल पहले ही उनका नेस्ले से विज्ञापन का करार खत्म हो चुका है.
अभिनेत्री माधुरी दीत्रित ने भी ट्वीट करके अपनी चिंता जताई और कहा कि वे नेस्ले के अधिकारियों से मिली हैं और अधिकारियों ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि वे इस स्नैक की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करेंगे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां<link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













