मैगी पर दी माधुरी ने सफ़ाई

इमेज स्रोत, Agency
मैगी के विज्ञापन के लिए मिले नोटिस के बाद फ़िल्म स्टार माधुरी दीक्षित ने ट्वीट करके कहा है कि नेस्ले ने उन्हें आश्वस्त किया है कि वो गुणवत्ता और सुरक्षा के उच्चतम मापदंडों का पालन करते हैं.
मैगी का विज्ञापन करने के लिए हरिद्वार के खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग की तरफ से अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को नोटिस भेजा गया है.
उत्तर प्रदेश खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग के मुताबिक मैगी में मोनोसोडियम ग्लूटेमैट और लैड (सीसा) तय सीमा से ज़्यादा पाया गया है.
माधुरी ने सोमवार को ट्वीट किया, "भारत के ढेर सारे लोगों की तरह मैं भी सालों से मैगी पसंद करती रही हूँ. इससे जुड़ी ताज़ा रिपोर्टों को लेकर मैं काफ़ी चिंतित हूँ. मैंने नेस्ले की टीम से मुलाकात की है."
सितारों पर कार्रवाई

केंद्रीय खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के अतिरिक्त सचिव जी गुरुचरण ने सोमवार को कहा, ''अगर किसी कंपनी का ब्रैंड एंबेसडर विज्ञापन में उन खास गुणों के बारे में बोलता है जो कि उत्पाद में नहीं पाए जाते हैं तो उस पर कार्रवाई हो सकती है.''
माधुरी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है, "नेस्ले ने मुझे समझाया है कि वो उपभोक्ता उनकी पहली प्राथमिकता हैं और वो गुणवत्ता के सर्वश्रेष्ठ मापदंडों का पालन करते हैं."
माधुरी ने ट्वीट करके बताया है कि नेस्ले ने उनसे कहा है कि वो सरकारी अधिकारियों से इस बारे में बात कर रही है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













