इसराइल जाने वाले पहले पीएम होंगे मोदी

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, Reuters

भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसराइल की यात्रा पर जाएंगे.

सुषमा स्वराज ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा कि मोदी के इसराइल दौरे की तारीख़ अभी तय नहीं है.

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की यात्रा से पहले वे ख़ुद इसराइल का दौरा करेंगी.

हालांकि सुषमा ने कहा कि फ़लस्तीन के संबंध में भारत की विदेश नीति बदली नहीं है और न ही भारत का इसराइल की तरफ़ झुकाव है.

उन्होंने कहा, "इसराइल हमारा मित्र देश है लेकिन हम फ़लस्तीन मुद्दे को समर्थन करते हैं और करते रहेंगे."

वैचारिक प्रतिबद्धता

सुषमा स्वराज

इमेज स्रोत, PIB

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संभावित इसराइल यात्रा पर मध्य-पूर्व देशों के विशेषज्ञ कमर आग़ा ने बीबीसी से कहा, "बीजेपी की जनसंघ के समय से यह मांग रही है कि इसराइल के साथ संबंध अच्छे होने चाहिए. "

उन्होंने कहा कि इसराइल से अच्छे संबंध बीजेपी की वैचारिक प्रतिबद्धता रही है.

उनका कहना था कि फलीस्तीनी मुद्दे के संदर्भ में इसराइल को लेकर भारत की हिचक अब दूर हो गई है. इसराइल अब भारत का एक महत्वपूर्ण व्यापारिक सहयोगी है. खैर भारत ने संयुक्त राष्ट्र में हमेशा फ़लस्तीन के मुद्दे पर इसराइल का विरोध किया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>