पीएम नवाज़, आपका शुक्रिया: मोदी

इमेज स्रोत, AP
संघर्ष प्रभावित यमन से कई देशों के नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए भारत की ख़ूब वाहवाही हो रही है.
वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 भारतीयों को पाकिस्तान की मदद से यमन से निकालने के लिए पाकिस्तान की सराहना की है.
मोदी ने ट्वीट कर कहा- मैं अपने उन 11 नागरिकों का स्वागत करता हूँ जो पाकिस्तान की मदद से यमन से लौटे हैं. प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ आपकी इस मानवीय क़दम के लिए शुक्रिया.
मोदी ने ट्विटर पर आगे लिखा है- मानवीयता की सेवा कोई सीमा नहीं जानती. हमें ख़ुशी है कि हमने यमन से निकलने में कई देशों की मदद की.
प्रधानमंत्री ने बताया है कि भारत ने अपने पड़ोसी देशों बांग्लादेश, मालदीव, म्यांमार, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका की भी मदद की है.
भारतीय विदेश सचिव एस जयशंकर के मुताबिक भारत ने 32 देशों के 400 नागरिकों को यमन से सुरक्षित निकालने में मदद की है, जिनमें अमरीका, फ़्रांस और जर्मनी के भी नागरिक हैं.
भारत ने अभी तक अपने 4300 नागरिकों को यमन से निकाला है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












