यमन : 800 से ज़्यादा भारतीयों को बचाया

इमेज स्रोत, AP
भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार यमन में फंसे लगभग 800 से ज़्यादा भारतीयों को पिछले 24 घंटे में सुरक्षित निकाल लिया गया है.
यमन में हूती विद्रोहियों ने सरकारी सेना के ख़िलाफ़ सैन्य हमले तेज़ कर दिए हैं. दूसरी ओर सऊदी अरब की ओर से यमन की सरकार के पक्ष में हवाई हमले हो रहे हैं.
पिछले दिनों यमन के राष्ट्रपति मंसूर हादी ने सऊदी अरब में शरण ली है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने ट्वीट कर कहा, "हमारे 800 से ज़्यादा नागरिक घर लौटे हैं, 25 देशों के 200 से ज़्यादा लोग भी भारतीय कोशिशों से घर लौटे हैं या लौट रहे हैं."
अकबरुद्दीन ने बताया कि वायुसेना के दो सी-17 विमानों से 454 लोग मुंबई आए हैं, वहीं एयर इंडिया के विमान से जिबूती से 352 लोग कोच्चि लौटे हैं.
महिला वाइस प्रिंसिपल की तारीफ़

इमेज स्रोत, AP
अकबरुद्दीन ने ये भी कहा है कि नौसेना के जहाज़ आईएनएस सुमित्रा ने अश-शिर से 203 लोगों को निकाला है. इनमें से 21 लोग सात अन्य देशों के हैं. ये सभी जिबूती पहुंच रहे हैं.
अदन में राहत और बचाव में मदद करने वाली महिला तहसीन बहादर की भी विदेश मंत्रालय ने तारीफ़ की है. तहसीन अदन में महात्मा गांधी इंटरनेशनल स्कूल की वाइस प्रिंसिपल हैं.
वो अदन छोड़ने वाले लोगों में सबसे आख़िरी थीं.
यमन के हूती विद्रोहियों के ख़िलाफ़ सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने मार्च के आख़िर में सैन्य कार्रवाई शुरू की थी. इसके बाद हालात और पेचीदा हो गए हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












