सुरक्षित निकले भारत-पाक नागरिक

इमेज स्रोत, MEA INDIA
यमन से सुरक्षित निकाले गए भारतीय नागरिकों का एक और जत्था शनिवार की रात साढ़े दस बजे कोच्चि पहुँचेगा.
इन्हें एयर इंडिया की विशेष उड़ान से जिबूती से कोच्चि लाया जा रहा है.
भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन के मुताबिक़ एयर इंडिया का विमान 322 भारतीयों को लेकर जिबूती से कोच्चि आ रहा है.
शुक्रवार की रात भी 330 नागरिकों को लेकर एयर इंडिया की उड़ान कोच्चि पहुँची थी.
अकबरउद्दीन के मुताबिक भारत सरकार यमन में फँसे अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने के हर संभव प्रयास कर रही है.
समुद्र के रास्ते लौट रहे हैं पाकिस्तानी

इमेज स्रोत, Reuters
वहीं, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के मुताबिक यमन में फँसे पाकिस्तानी नागरिकों को अब समुद्री रास्ते से भी निकाला जा रहा है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता तसनीम असलम ने ट्विटर पर कहा है कि पाकिस्तान का जहाज़ 150 पाकिस्तानी नागरिकों को लेकर कराची के लिए रवाना हो गया है.
प्रवक्ता के मुताबिक जहाज़ पर पाकिस्तानी सैनिकों के अलावा चीनी छात्र और एक ऐसी कंपनी के कर्मचारी भी शामिल हैं जिसने पाकिस्तानी नागरिकों को शरण दी थी.
अधिकारियों के मुताबिक जहाज़ को पाकिस्तान पहुँचने में तीन दिन लगेंगे.
संयुक्त राष्ट्र में बैठक

इमेज स्रोत, Reuters
पाकिस्तान का दूसरा जहाज नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए अल हदीदा बंदरगाह की ओर रवाना हो गया है. यहां से पहले, हवाई जहाज़ों के ज़रिए पाकिस्तानी नागरिकों को सुरक्षित निकाला जा चुका है.
अधिकारियों का कहना है कि राजधानी सना में अभी भी क़रीब 140 पाकिस्तानी नागरिक मौजूद हैं जिनकी वापसी की कोशिशें की जा रही हैं.
यमन में सुरक्षा के मुद्दे पर आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की भी बैठक होनी है. रूस ने यमन में सऊदी अरब के नेतृत्व में जारी हवाई हमलों को रोकने का प्रस्ताव पेश किया है जिस पर चर्चा की जानी है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












