यमन में संघर्ष बढ़ा, बचाव अभियान भी तेज़

यमन

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, तीन अप्रैल को यमन से बचाए गए करीब 170 लोगों को पाकिस्तान के इस्लामाबाद में उतारा गया.

यमन में लगातार बिगड़ती स्थिति के बीच भारत के अलावा पाकिस्तान और चीन ने भी वहां फंसे अपने नागरिकों को निकालने की कोशिशें तेज़ कर दी हैं.

रविवार को पाकिस्तान का एक जहाज़ यमन की राजधानी सना में फंसे 170 लोगों को निकालने के लिए जाएगा.

यमन में शिया हूती विद्रोहियों से लड़ रही सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना के अनुसार चीन, मिस्र, सूडान और जिबूती (अफ्रीका) के जहाज भी उड़ान भरने के लिए तैयार हैं.

रेडक्रॉस ने स्वास्थ्य सहायता लाने के लिए 24 घंटे के युद्धविराम का आह्वान किया है. इसके बावजूद शनिवार को 11वीं रात को भी सऊदी अरब की ओर से हवाई गोलाबारी जारी रही.

बचाव अभियान

यमन

इमेज स्रोत, PTI

हूती विद्रोहियों और राष्ट्रपति अब्द-रब्बू मंसूर हादी की वफ़ादार सेना के बीच ज़मीनी संघर्ष भी तेज़ हो गया है.

शनिवार को एक अल्जीरियाई विमान ने अपने 160 नागरिकों के साथ ही उत्तरी अफ्रीका के कुछ नागरिकों को भी बचाया.

रूस, भारत और इंडोनेशिया उन देशों में से हैं जो पहले ही बचाव अभियान शुरू कर चुके हैं.

शनिवार की रात 322 भारतीयों को एक विमान जिबूती से कोच्चि आया. शुक्रवार को भी <link type="page"><caption> 330 नागरिकों को लेकर </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2015/04/150404_india_pak_nationals_rescued_from_yemen_dil.shtml" platform="highweb"/></link>एयर इंडिया का विमान कोच्चि पहुंचा था.

गठबंधन सेना के अनुसार कनाडा, जर्मनी और इराक सहित अन्य देशों के अनुरोध पर विचार किया जा रहा है.

यमन

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, एयर इंडिया का विमान भारतीय नर्सों को लेकर कोच्चि पहुंचा.

बचाव कार्य में जुटी नौसेना

रविवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने ट्वीट के ज़रिए बताया कि 170 लोगों को लेकर भारतीय नौसेना का जहाज़ आईएनएस जिबूती पहुंच चुका है. यह जहाज़ शनिवार को अदन से चल कर रविवार के दिन अफ्रीका के जिबूती तक पहुंचा है.

इसमें भारतीयों के साथ 17 अन्य देशों के नागरिक भी शामिल हैं.

आईएनएस पर भारतीय

इमेज स्रोत, MEA

इमेज कैप्शन, विदेश मंत्रालय क द्वारा पोस्ट किए वीडियो से एक स्क्रीनशॉट

एक और ट्वीट में अकबरूद्दीन ने कहा कि रविवार को एयर इंडिया की तीन उड़ानों के ज़रिए सना में फंसे 488 भारतीयों को निकाला गया.

आईएनएस सुमित्रा के ज़रिए रविवार को 203 लोगों को अश-शिहर से निकाला गया है जिसमें 182 भारतीय हैं. आईएनएस सुमित्रा जिबूती के लिए रवाना हो चुका है.

500 से ज़्यादा की मौत

विद्रोही हूती सेना ने सितंबर में <link type="page"><caption> राजधानी पर कब्ज़ा </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2015/03/150329_suadi_continues_bombing_yemen_sn" platform="highweb"/></link>कर लिया था और दक्षिण में स्थित बंदरगाह अदन की ओर बढ़ने लगे थे.

एएफपी की रिपोर्ट को अनुसार विद्रोही सेना शहर की भीतर घुस गई और रिहाइशी इलाकों में बमबारी शुरू कर दी. उन्होंने कई बिल्डिंगों में आग लगा दी.

यमन

इमेज स्रोत, EPA

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक अल-ख़ेदेर लासौर ने कहा कि 26 मार्च से अदन में अब तक कम से कम 185 लोग मारे जा चुके हैं और 1,282 घायल हुए हैं. इसमें विद्रोही सेना में मारे जाने वाले और हवाई हमलों में मारे जाने वालों का हिसाब नहीं किया गया है.

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार संगठन की वरिष्ठ पदाधिकारी वालेरी अमोस ने कहा है कि पिछले दो सप्ताह की लड़ाई में यमन में 500 से अधिक लोग मारे गए हैं और 1,700 से अधिक घायल हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>