उत्तरी यमन में 45 मारे गए

इमेज स्रोत, AP
यमन में हूथी शिया विद्रोहियों और सरकार की सेना के बीच तेज़ होती लड़ाई के बीच सऊदी हवाई हमलों में, राहतकर्मियों के अनुसार, 45 लोग मारे गए हैं.
इंटरनेशनल ऑर्गेनाइज़ेशन फॉर माइग्रेशन के प्रवक्ता ने बताया कि हज्जा प्रांत में अल-मज़्राक में एक कैंप पर हुए हमले में 65 लोग घायल हुए है.
लेकिन यमन के विदेश मंत्री का कहना है कि ये हताहतें ईरान समर्थित हूथी विद्रोहियों की गोलाबारी में हुए हैं.
सऊदी अरब की सेना ने कहा है कि वह अपनी जंग यमन की बंदरगाहों तक ले जा रहा है और उसकी नौसेना ने वहाँ घेराबंदी शुरु कर दी है.
ऐसा समुद्री जहाज़ों की आवाजाही रोकने और विद्रोहियों के आने-जाने के रास्ते और हथियारों की सपलाई बंद करने के लिए किया जा रहा है.
उधर राष्ट्रपति मंसूर हादी की समर्थक सेना ने अदन इलाक़े के दक्षिण में बने बंदरगाह को विद्रोही शिया हूथी लड़ाकों से वापस छीन लिया है.

इमेज स्रोत, AP
साथ ही बंदरगाह अदन में भी भारी लड़ाई की ख़बर है. यहां शिया विद्रोहियों को शहर के उत्तर पूर्वी उपनगरों की ओर धकेल दिया गया है.
साउदी अरब के नेतृत्व में राष्ट्रपति मंसूर हादी की समर्थक गठबंधन सेना विद्रोहियों को रोकने का प्रयास कर रहे हैं.
राष्ट्रपति हादी ने रविवार को हूथी विद्रोहियों को <link type="page"><caption> "ईरान की कठपुतली"</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/news/world-middle-east-32098607" platform="highweb"/></link> कहा था और ईरान पर देश को अस्थिर करने की कोशिश करने का इल्ज़ाम लगाया था.
इस बीच साऊदी अरब ने कहा है कि यमन पर हमले तब तक जारी रहेंगे जब तक देश "स्थिर और सुरक्षित" नहीं हो जाता.

इमेज स्रोत, EPA
लगातार पांच रातों से साऊदी अरब के नेतृत्व वाले संयुक्त अरब गठबंधन ने ईरान समर्थित हूथी विद्रोहियों और उनके सहयोगियों को निशाना बनाया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












