विरोध के बाद नया इनकम टैक्स रिटर्न फ़ॉर्म

arun jaitley

इमेज स्रोत, AFP

भारत के वित्त मंत्रालय ने नया इनकम टैक्स रिटर्न फ़ॉर्म जारी किया है.

वित्त मंत्रालय का दावा है कि आईटीआर फ़ॉर्म 1,2 और 4एस को टैक्स देने वालों के लिए आसान बनाया गया है.

आईटीआर 2 और आईटीआर 2ए में मुख्य फ़ॉर्म तीन पन्नों से ज़्यादा का नहीं होगा.

प्रस्तावित नए आईटीआर 2ए फ़ॉर्म को ऐसा कोई व्यक्ति या हिंदू संयुक्त परिवार भर सकता है जिसका कैपिटल गेंस या व्यापार से आय न हो.

india, rupee

इमेज स्रोत, Getty

इससे पहले इनकम टैक्स रिटर्न फ़ॉर्म में विदेश यात्रा और बैंक खातों की जानकारी मांगने का विरोध किया गया था. हालांकि अब विदेश यात्रा की जानकारी की जगह सिर्फ़ पासपोर्ट नंबर देना होगा.

साथ ही उन बैंक खातों की जानकारी देनी होगी जिनका बीते तीन सालों में लेनदेन के लिए इस्तेमाल किया गया.

वित्त मंत्रालय ने इनकम टैक्स रिटर्न दायर करने की आख़िरी तारीख 31 अगस्त तक बढ़ा दी है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>