लू और गर्मी से बेहाल भारत

इमेज स्रोत, EPA
ख़बरें हैं कि भारत में तेज़ गर्मी और लू से मरने वालों की तादाद 1700 पार कर गई है. सबसे अधिक मौतें दक्षिण भारत के राज्य आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में हुई हैं.

इमेज स्रोत, AP
गर्म हवाओं और गर्मी के कारण उत्तर और दक्षिण भारत का बुरा हाल है.
भारत में भीषण गर्मी से हर साल सैंकड़ों लोग मारे जाते हैं. लेकिन पिछले दो दशक में गर्मी से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है.

इमेज स्रोत, PTI
समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक 1995 में अधिकारिक रूप से 1677 लोग की मौत दर्ज की गई थी. लेकिन इस साल अबतक ये आंकड़ा 1700 को पार कर चुका है.

इमेज स्रोत, EPA
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक आंध्र प्रदेश में पारा 47 डिग्री को भी पार कर गया है. 18 मई के बाद से अब तक 1334 लोगों की मौत हो चुकी है.

इमेज स्रोत, EPA
अभी हाल में ही बने राज्य तेलंगाना में भी अब तक तेज़ गर्मी और लू की वजह से 340 लोगों की मौत हो चुकी है.

इमेज स्रोत, EPA
अधिकारियों का कहना है कि मरने वालों में अधिकतर ग़रीब और दिहाड़ी मज़दूर हैं, जिन्हें काम की तलाश में अक्सर खुले में खडा रहना पड़ता है.

इमेज स्रोत, AFP
डॉक्टरों का कहना है कि हीटस्ट्रोक या लू लगने का अगर सही समय पर इलाज नहीं किया गया तो पीड़ित व्यक्ति की मौत हो सकती है.

इमेज स्रोत, AFP
नई दिल्ली स्थित विज्ञान एवं पर्यावरण केंद्र का कहना है कि अचानक बढ़ी गर्मी मौतों का कारण हो सकती है.

इमेज स्रोत, PTI
गर्मी इतनी अधिक है कि लोग दोपहर के समय घर से निकलने से बच रहे हैं. कई शहरों में दोपहर के समय सड़कें नज़र आती हैं.

इमेज स्रोत, EPA
गुरुवार को नई दिल्ली में पारा 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
<bold>बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












