बढ़ती गर्मी से देशभर में लोगों की मौत

इमेज स्रोत, AP
- Author, इमरान क़ुरैशी
- पदनाम, बैंगलौर से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
देशभर में बढ़ रही बेतहाशा गर्मी के चलते 1500 से अधिक लोगों की मौत हो गई है.
पीटीआई में प्रकाशित ख़बर के अनुसार इसमें मरने वालों की सबसे ज़्यादा संख्या आंध्र प्रदेश से है जहां क़रीब 1192 लोग मारे गए हैं, वहीं तेलंगाना में 340 लोगों की मौत हो चुकी है.
इन इलाकों में बढ़ी गर्मी के बारे में हमने बात की विजयवाड़ा के स्थानीय लोगों से.
प्रशासन और लोग दोनों की ग़लती

विजयवाड़ा में रहने वाले मैनेजमेंट कस्लटेंट प्रो. एमसी दास कहते हैं, ''गर्मी केवल सुबह या दोपहर के समय ही नहीं बल्कि शाम के समय भी होती है.
प्रशासन भले ही लोगों को बता रहा है कि वो पानी का अधिक सेवन करें और घर में रहें, लेकिन इतना काफी नहीं है.''
उन्होंने आगे कहा, ''प्रशासन को यह बताना चाहिए कि दिन का सबसे गर्म समय कौन सा होता है, जिससे लोग उस दौरान अधिक सावधान रह सकें.''
घट गई ग्राहकों की संख्या

वहीं एक शोरूम की मालकिन जोगू लाम्बा कहती है, ''दोपहर में तो कोई ग्राहक आता ही नहीं है. शाम को भी जो आते थे उनकी संख्या भी पहले से काफी घट गई है.'' वो कहती हैं, ''मेरे यहां तो काम करने वाले भी गर्मी के चलते बीमार पड़ गए हैं.''
<bold>बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>
















