देश भर में गर्मी से 350 लोगों की मौतें

इमेज स्रोत, Getty
भारत में गर्मी और लू के कारण अब तक 350 से अधिक लोगों की मौत हो गई है.
कई इलाकों में पारा 48 डिग्री सेल्सियस तक को छू चुका है.
तेज़ गर्मी और लू का सबसे ज्यादा असर तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में हुआ है. वहां शनिवार से अब तक 140 से अधिक लोगों की जानें जा चुकी है.
समाचार एजेंसी पीटीआई का कहना है शनिवार से अब तक दो दिनों में तेलंगाना में 58 जबकि आंध्र प्रदेश में 87 मौतें दर्ज की गईं.

इमेज स्रोत, AP
तेलंगाना के वरिष्ठ अधिकारी बीआर मीना ने 'द इंडियन एक्सप्रेस' को बताया, "मरने वाले अधिकांश बुजुर्ग थे. ज्यादातर कामकाजी थे जिन्हें लू लगने का खतरा था. ये मौतें पानी की कमी और लू से हुई."
चढ़ता पारा
उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में तापमान 48 डिग्री जबकि राजधानी दिल्ली में 44 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा है.
पश्चिम बंगाल के पूर्वी हिस्से में तेज गर्मी से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है.

इमेज स्रोत, AP

इमेज स्रोत,
कोलकाता में लू से दो ड्राइवरों के मरने के बाद दिन के वक्त बिना एयर कंडीशन वाली टैक्सियों को सड़क से पांच घंटे दूर रहने की सलाह दी गई है..
हर दिन बढ़ती गर्मी और लहर से बचने के लिए लोगों को घर के भीतर रहने और ज़्यादा पानी पीने की सलाह दी जा रही है.
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं. )</bold>












