....सूरज की गरमी से जलते हुए 'सन' को

स्पेन में एक शौक़िया खगोलविद् ने अपने घर पर बनाई वेधशाला से सूर्य की कुछ अचंभित कर देने वाली तस्वीरें खींची हैं. इनमें सूर्य के धधकने के क्षण क़ैद हैं तो सौर धब्बे भी नज़र आते हैं.

मांटेका की सौर लहरों, सौर धब्बों की तस्वीरें
इमेज कैप्शन, शौक़िया खगोलविद जोस मांटेका ने अपने घर के बाग से सूर्य की कुछ अद्भुत तस्वीरें खींची हैं. वह स्पेन में बार्सिलोना के नज़दीक बेगुएस में रहते हैं.
मांटेका की सौर लहरों, सौर धब्बों की तस्वीरें
इमेज कैप्शन, एक सेल्समैन के रूप में काम करने वाले मांटेका ने 2011 में अपने घर की छत पर एक छोटी वेधशाला लगाई थी.
मांटेका की सौर लहरों, सौर धब्बों की तस्वीरें
इमेज कैप्शन, उसके बाद से वह एक सामान्य डीएसएलआर कैमरे से उन्होंने सूर्य की हलचलों की कुछ कमाल की तस्वीरें ली हैं. इनमें सौर लपटों और सौर धब्बों की तस्वीरें भी हैं.
मांटेका की सौर लहरों, सौर धब्बों की तस्वीरें
इमेज कैप्शन, सौर लहर विकिरण का एक तेज़ विस्फ़ोट होता है , जो सूर्य की सतह पर अचानक चमक पैदा कर देता है.
मांटेका की सौर लहरों, सौर धब्बों की तस्वीरें
इमेज कैप्शन, सूर्य के वातावरण में होने वाले ये विस्फ़ोट संभावित विनाशकारी तूफ़ानों का स्रोत होते हैं.
मांटेका की सौर लहरों, सौर धब्बों की तस्वीरें
इमेज कैप्शन, इनमें नाज़ुक सैटेलाइट उपकरणों को नष्ट करने और धरती पर पावर ग्रिड को बंद करने में सक्षम विद्युत लहरें पैदा करने की क्षमता होती है.
मांटेका की सौर लहरों, सौर धब्बों की तस्वीरें
इमेज कैप्शन, सौर धब्बे (सनस्पॉट्स) सूरज पर मौजूद काले धब्बे होते हैं जो इसके चुंबकीय क्षेत्र के चलते बनते हैं. यह धब्बे इसलिए काले दिखते हैं क्योंकि यह अपने चारों ओर मौजूद सतल के मुकाबले ठंडे होते हैं और अक्सर धरती जितने बड़े होते हैं.
मांटेका की सौर लहरों, सौर धब्बों की तस्वीरें
इमेज कैप्शन, सौर धब्बों की संख्या सूर्य के चुंबकीय क्षेत्र में विरूपण की मात्रा से नियंत्रित होती है. चुंबकीय क्षेत्र में विकृति इसलिए आती है क्योंकि सूर्य का केंद्र बिंदु और गर्भ मूल (कोर) इसके अन्य अंगों के बजाय तेजी से घूमते हैं. इसके परिणामस्वरूप सौर धब्बों की हरकतों में औसतन 11 साल के चक्र में बदलाव आता है.
मांटेका की सौर लहरों, सौर धब्बों की तस्वीरें
इमेज कैप्शन, करीब 11 की अवधि के बाद सूर्य न्यूनतम सौर (कम धब्बों) से अधिकतम सौर (ज़्यादा धब्बे) की ओर जाता है और फिर यह चक्र न्यूनतम की ओर जाता है.
मांटेका की सौर लहरों, सौर धब्बों की तस्वीरें
इमेज कैप्शन, मांटेका को इस क्षण को भी तस्वीर में कैद करने का मौक़ा मिला जिसमें एक यात्री जहाज़ सूर्य के सामने से गुज़रा और इससे एक छायाचित्र सा बन गया.