कई देशों ने इन दिनों तेज़ गर्मी पड़ रही है. हम आपको दिखा रहे हैं कि कैसे यहाँ के लोग गर्मी से निजात पा रहे हैं.
इमेज कैप्शन, फ्रांस के काले कस्बे में नौजवानों ने गर्मी से राहत पाने के लिए मचाया पानी में धमाल. इस साल इस इलाके में काफी अधिक गर्मी पड़ी है.
इमेज कैप्शन, अलबानी विश्वविद्यालय के फव्वारे में चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने की कोशिश करती दो महिलाएँ. मैचाचुएट्स से लेकर मिनोसेटा तक तेज गर्मी की चपेट में है.
इमेज कैप्शन, वाशिंगटन के स्कल्पचर गार्डेन में गर्मी से राहत पाने के लिए फव्वारे में नृत्य करती हुई लड़कियाँ. वॉशिंगटन में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच चुका है.
इमेज कैप्शन, जापान में भी तापमान 35 डिग्री सेल्सियक तक पहुँच चुका है. गर्मी से राहत पाने के लिए इस नौजवान ने ढ़ूँढ़ी यह तरकीब.
इमेज कैप्शन, जापान की राजधानी टोक्यो के शोनम समुद्र तट पर गर्मी के कारण लोगों की भीड़ लग गई.
इमेज कैप्शन, न्यूयार्क के हडसन नदी के रिवर पार्क में गर्मी से परेशान कुत्तों को भी थोड़ी राहत मिली.
इमेज कैप्शन, मक़दूनिया के स्कपोजे शहर में यह युवक गर्मी से बचने के लिए इस तरणताल में कूद पड़ा.
इमेज कैप्शन, न्यूजर्सी में फव्वारे में खेलते बच्चे.
इमेज कैप्शन, पेड़-पौधों में पानी दे रही एंजेला अगस्तीनी ने गर्मी से बचने के लिए खोजा यह उपाय.
इमेज कैप्शन, न्यूयॉर्क के मैनहट्टन में कोलम्बस सर्किल के फव्वारे में नहाता एक आदमी.