पंछी को जहाँ मिले दाना

क़ुदरत हम सबके लिए खास है. क़ुदरत है तो ज़िंदगी है. ज़िंदगी है तो हम हैं. पाठकों की तस्वीरें यही बात बयां करती हैं.

मक्खी
इमेज कैप्शन, बीबीसी किसी एक थीम पर आधारित पाठकों की तस्वीरें प्रकाशित करता है. इस फ़ोटो एल्बम की थीम है 'क़ुदरत.' एल्बम की पहली तस्वीर डेविड ब्रैडबरी ने भेजी है.
कुदरत अपना अधिकार फिर से जता रही है.
इमेज कैप्शन, फ़्रेडरिक लोपेज़ कहते हैं, "मुझे यह जगह बेहद पसंद आई. यह किसी जानवर की आंख नहीं है, लेकिन लगता है कि क़ुदरत अपना अधिकार फिर से जता रही है."
मिल्की वे आकाशगंगा
इमेज कैप्शन, इस तस्वीर के बारे में सामंथा क्रिम्मिन ने लिखा है, "अंटार्कटिका क्षेत्र के साउथ जॉर्जिया में ग्रिट्विकेन और माउंट हॉज़्स के ऊपर मिल्की वे यानी आकाशगंगा का विहंगम दृश्य."
ग्लेशियर
इमेज कैप्शन, रॉस बेनी कहते हैं, "मानवता की क़ुदरत से तुलना बेमानी है. स्विट्ज़रलैंड में स्टीन ग्लेशियर पर पर्वतारोही हिम दरारों से बचते-बचाते अपना सफ़र तय कर रहे हैं."
चिड़िया
इमेज कैप्शन, सु हॉज़सन कहती हैं, "चिड़िया अपने बच्चों को दाना खिलाने में मदद कर रही है. इस दौरान सौभाग्य से मैं भी खि़ड़की के पास से गुज़र रही थी और वहीं टेबल पर एक कैमरा रखा मिल गया."
लाल, पीली, काली चित्तियों वाले कीट
इमेज कैप्शन, ज़ोए डेवीज़ कहते हैं, "अफ्रीका के लेसोथो के ग्रामीण इलाकों में हम जंगलों के उन हिस्सों में गए जहाँ लाल, पीली, काली चित्तियों वाले ढेर सारे कीट थे. मैंने एक साथ इतने सारे कीटों को पहले नहीं देखा था."
नदी में
इमेज कैप्शन, पिक हाइन्ज़ कहते हैं, "मेरे परिवार के बच्चे सुटॉन पार्क के ट्रिप पर गए थे. उन्होंने क़ुदरत को क़रीब से देखा. यह तस्वीर बस अचानक खिंच गई. किसी ने कोई पोज नहीं लिया था."
जिराफ़
इमेज कैप्शन, पॉल स्टोन कहते हैं, "हम तंज़ानिया हनीमून मनाने गए हुए थे और वहाँ हमने जंगलों में जिराफ़ की ये तस्वीरें ली थीं."
कार
इमेज कैप्शन, उलियान रेज़ोविच कहते हैं, "बीते कुछ सालों में इस घर को घास-फूस ने ढंक लिया है. तस्वीर में आप इस कार को देख सकते हैं."
मेढ़क
इमेज कैप्शन, और यह तस्वीर जेनेसा बेबर की है, जिसमें एक सुनहरा मेढक बस छलांग लगाने के लिए तैयार है.