लीची वाइन में बिहार देगा चीन को टक्कर

इमेज स्रोत, BBC World Service
- Author, नीरज सहाय
- पदनाम, पटना से, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए
दुनिया भर में वाइन के शौकीन अंगूर और सेब जैसे फलों से बनी वाइन का लुत्फ़ उठाते रहे हैं.
लेकिन, अब वे बिहार की मशहूर शाही लीची से तैयार वाइन का स्वाद भी चख सकेंगे.
मुजफ़्फ़रपुर के लीची अनुसंधान केंद्र ने लीची से वाइन बनाने की तकनीक विकसित कर ली है और इसका पेटेंट भी हासिल कर लिया है.
यूनाइटेड ब्रेवरीज़ के मालिक विजय माल्या ने लीची से वाइन तैयार करने के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कर लिए हैं.
लीची वाइन बनाने के लिए यह भारत में पहला सफल प्रयोग है.
शाही लीची

इमेज स्रोत, NRCL
अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक डॉक्टर एसके पूर्वे ने बताया कि लीची पर करीब दो साल के शोध और परीक्षण के बाद फ़र्मेंटेशन तकनीक से हल्के भूरे रंग की सेमी-ड्राई मीठी वाइन को तैयार किया गया है.
पूर्वे के मुताबिक़, "अंगूर के मुक़ाबले लीची से तैयार वाइन बेहतर है, क्योंकि शाही लीची में पाई जाने वाली गुलाब की खुशबू, इस वेराइटी को दूसरों से बेहतर बनाती है."
पूर्वे ने बताया कि इसमें अल्कोहल की मात्रा 10 से 12 प्रतिशत तक होगी.
लीची से वाइन के व्यावसायिक उत्पादन के लिए सरकारी नीति का होना ज़रूरी था, इसलिए उत्पाद विभाग ‘वाइन पॉलिसी’ तैयारी करने में जुटा है और यह प्रक्रिया अंतिम चरण में है.
चीन को टक्कर

इमेज स्रोत, NRCL
उत्पाद विभाग के संयुक्त आयुक्त नवीन कुमार मिश्रा बताते हैं, “बिहार में लीची से वाइन बनाने की प्रक्रिया मुजफ्फरपुर स्थित लीची अनुसंधान केंद्र ने तैयार कर ली है और इसे पेटेंट करवा लिया गया है.”
उन्होंने बताया कि इससे उत्साहित होकर यूनाइटेड ब्रेवेरीज़ ने विभाग के साथ एक क़रार भी किया है.
उम्मीद है कि उम्दा किस्म की लीची वाइन की आपूर्ति जल्द ही राज्य और देश के बाहर होनी शुरू हो जाएगी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












