इन अंगूरों से बनती हैं शराबें

पश्चिम में अंगूरों के पकने का मौसम है... तस्वीरों में देखिए तरह-तरह के अंगूर जिनसे बनती है वाइन, शैंपेन और दूसरी कई शराबें.

अंगूरों की कटाई
इमेज कैप्शन, ब्रिटेन के केंट स्थित अंगूरों के एक बाग में रोंडो अंगूर तोड़ रही एक युवती. इस साल पड़ी अच्छी गर्मी की वजह से अंगूरों की फ़सल काफ़ी अच्छी हुई है.
अंगूरों की कटाई
इमेज कैप्शन, पूर्वी फ़्रांस के अंगूरों के एक बाग़ में पारंपरिक शैंपेन के लिए उगाए गए अंगूरों को तोड़ा जा रहा है. इस साल की फ़सल यहां की अंगूरों की तीसवीं फ़सल है.
अंगूरों की कटाई
इमेज कैप्शन, दक्षिणी पश्चिमी फ़्रांस में बॉर्डक्स के नज़दीक अंगूर के बाग़ के कर्मचारी लाल अंगूरों को तोड़ रहे हैं. अंगूर की इस किस्म को ग्रैंड क्रू द्स कहते हैं.
छंटाई टेबल पर अंगूर
इमेज कैप्शन, बाग से तोड़े गए इन अंगूरों को छंटाई के लिए इकट्ठा किया जा रहा है. उसके बाद इनसे बनाई जाएगी शराब.
अंगूरों की छंटाई
इमेज कैप्शन, पूर्वी फ़्रांस में पारंपरिक रूप से शैंपेन के लिए उगाए गए पिनोट नॉएर अंगूरों की छंटाई की जा रही है.
वाइन निर्माण
इमेज कैप्शन, उत्तर पूर्वी फ़्रांस में शराब (वाइन) बनाने के लिए अंगूरों को रस निकालने की तैयारी की जा रही है.
वाइन निर्माण
इमेज कैप्शन, पूर्वी फ़्रांस में एक वाइन बनाने के प्रक्रिया के दौरान एक कर्मचारी वाइन की शुद्धिकरण प्रक्रिया के दौरान बनने वाले तरल का निरीक्षण कर रहा है.
वाइन स्टोरेज
इमेज कैप्शन, पूर्वी फ़्रांस में एक कर्मचारी बैरल में शैंपेन भर रहा है. अच्छे मौसम के चलते अंगूरों की फ़सल काफ़ी अच्छी हुई है.
वाइन टेस्टिंग, शराब
इमेज कैप्शन, दक्षिण पश्चिमी फ़्रांस में वर्ल्ड वाइन ब्लाइंड टेस्टिंग चैलेंज (वाइन चखने की प्रतियोगिता) के दौरान फ़्रांस की एक प्रतियोगी वाइन की गुणवत्ता परख रही है.