फेंकू हुआ किनारे, ट्विटर पर अब गप्पू आगे

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, AFP

सोशल मीडिया पर नरेंद्र मोदी के लिए फेंकू और राहुल गांधी के लिए पप्पू का इस्तेमाल कुछ सालों से हो रहा है लेकिन पिछले कुछ दिनों से प्रधानमंत्री के लिए गप्पू शब्द भी प्रचलित होता जा रहा है.

अभी ये साफ़ नहीं है कि इसकी शुरुआत कैसे हुई लेकिन उनकी चीन यात्रा शुरु होते ही ट्विटर पर तीन ट्रेंड देखने को मिले हैं.

भारत में ट्विटर पर #GappuInChina सुबह से ही काफी ऊपर ट्रेंड कर रहा है. इसके अलावा लोग #GappuModi और #GappuRaj से भी ट्वीट कर रहे हैं.

सेल्फ़ प्रमोशन!

एक यूजर हैंडल @ebrahimsheth ने ट्वीट किया, “राहुल गांधी किसानों के साथ तेलंगाना में और मोदी पीआर एजेंसी के साथ चीन में, सेल्फ़ प्रमोशन के लिए.”

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, PMOIndia

एक और यूजर अमित करनाडे ने ट्वीट किया, “क्या 56 इंच के सीने से स्टेपल्ड वीज़ा का मामला सुलझेगा?”

म्यूजियम में काला चश्मा पहनने पर भी लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब चुटकी ली है.

एक यूजर ने हैंडल @Deepakps पर लिखा है, “म्यूजियम के अंदर किसी व्यक्ति को अगर आप काला चश्मा पहना देखें तो समझ लें कि वह भारत के प्रधानमंत्री हैं.”

उम्मीदें भी

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, PMOIndia

हालांकि इन ट्वीट्स में प्रधानमंत्री की आलोचना ज्यादा हो रही है लेकिन इसी के साथ#ModiInChina भी ट्रेंड में हैं जिसमें लोग मोदी के समर्थन में भी ट्वीट कर रहे हैं.

यूजर मुकुल मीणा ने कहा, “उम्मीद की जानी चाहिए कि मोदी की इस यात्रा में सीमा विवाद का मुद्दा सुलझ जाएगा.”

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi%20" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>