प्रेमी जोड़े को हत्या के बाद जलाया

इसी जगह पर हत्या के बाद प्रेमी जोड़े को जलाया गया.

इमेज स्रोत, Manish Saandilya

बिहार में पुलिस का कहना है कि गया ज़िले में लड़की के परिजनों ने एक प्रेमी जोड़े की हत्या कर दी है.

गया के पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बीबीसी संवाददाता दिलनवाज़ पाशा को बताया कि यह ऑनर किलिंग का मामला लगता है.

उन्होंने कहा, "एक शादीशुदा व्यक्ति जयराम मांझी को एक लड़की से प्रेम हो गया था. लड़की के परिजनों ने पहले दोनों की पीट-पीटकर हत्या कर दी और फिर दोनों को जला दिया."

गांव में पूछताछ करती पुलिस

इमेज स्रोत, Manish Saandilya

पुलिस ने छह लोगों के ख़िलाफ़ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. हालांकि अबतक एक व्यक्ति की ही गिरफ़्तारी हुई है.

पंचायत की बैठक

ख़बरें थीं कि मामले पर पंचायत की बैठक भी हुई थी.

घटनास्थल का मुआयना करती पुलिस

इमेज स्रोत, Manish Saandilya

लेकिन मनु महाराज का कहना था कि पंचायत ने मामले को निपटाने की कोशिश की थी लेकिन महिला के परिजन नहीं माने और दोनों की हत्या कर दी.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव बरामद कर लिए हैं जिन्हें डीएनए टेस्ट के लिए भेजा जाएगा.

मारा गया युवक जयराम माँझी गाँव का ही दामाद था और उसे अपने साले की बेटी से प्रेम हो गया था.

घटना बुधवार को गया ज़िले के वजीरगंज थाने के अमैठा गाँव में हुई.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>