माँ-बाप पर बेटी की हत्या का आरोप

इमेज स्रोत, AP

पुलिस ने दिल्ली विश्वविद्यालय की एक छात्रा की हत्या के आरोप में उसके माता-पिता को गिरफ़्तार किया है.

पुलिस का दावा है कि छात्रा भावना यादव की हत्या इसलिए की गई क्योंकि उन्होंने दूसरी जाति के युवक से शादी की थी.

भावना वेंकटेश्वर कॉलेज में संस्कृत ऑनर्स की अंतिम वर्ष की छात्रा थीं.

पुलिस के अनुसार भावना ने घरवालों से छिपकर अभिषेक सेठ से शादी कर ली थी.

अभिषेक की शिकायत पर ही पुलिस ने भावना के पिता जगमोहन यादव और मां सावित्री यादव को गिरफ़्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक़ भावना और अभिषेक ने 12 नवंबर को आर्य समाज मंदिर में शादी की थी और दोनों तब से एक ही घर में रह रहे थे.

पुलिस ने भावना यादव के पति अभिषेक सेठ की शिकायत पर कार्रवाई की है
इमेज कैप्शन, पुलिस ने भावना यादव के पति अभिषेक सेठ की शिकायत पर कार्रवाई की है

पुलिस का कहना है कि अभिषेक ने शिकायत दर्ज कराई है कि 12 नवंबर की रात भावना के माता-पिता उनके घर पहुँचे.

वे दोनों की शादी फिर से धूम-धाम से करने का वादा कर भावना को अपने साथ अपने घर ले गए थे.

पुलिस का दावा है कि हत्या शनिवार रात दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में हुई और फिर भावना का शव राजस्थान में अलवर स्थित पैतृक गांव ले जाया गया. वहाँ उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>