ऑनर किलिंग की अभियुक्त मां को भारत भेजा जाएगा

इमेज स्रोत, Getty
कनाडा की सरकार ने एक महिला की 'ऑनर किलिंग' की अभियुक्त उसकी मां और चाचा को भारत के हवाले करने का आदेश दिया है ताकि वो मुक़दमे की कार्यवाही में शामिल हो सकें.
मलकीत कौर सिद्धू और सुरजीत सिंह बादेशा पर आरोप है कि उन्होंने 25 वर्षीय जसविंदर सिद्धू की हत्या करवाई क्योंकि उसने एक रिक्शा चालक से अपने पसंद की शादी कर ली थी. ये मामला 14 साल पुराना है.
जसविंदर की हत्या जून 2000 में कर दी गई थी. तब वो अपने पति के पास पंजाब आईं हुई थीं.
हालांकि परिवार वालों ने हत्या में शामिल होने के आरोप से इनकार किया है और वो इसके ख़िलाफ़ अदालत में अपील कर सकते हैं.
भारत में इज़्त के नाम पर हत्या के कई मामले सामने आते रहे हैं. कई ऐसे मामलों में लोगों को सज़ा भी मिल चुकी है.
सिद्धू की मां और चाचा को हत्या की साजि़श के आरोप में साल 2012 में गिरफ़्तार किया गया था.
गुपचुप शादी
शुक्रवार को ब्रिटिश कोलंबिया सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश ग्रेगोरी फिच ने आदेश दिया कि अभियोग चलाए जाने के लिए दोनों को भारत प्रत्यर्पित किया जाए.
जसविंदर सिद्धू ने एक धनी और उम्रदराज़ व्यक्ति से शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था और गुपचुप तरीक़े से मिठू सिद्धू से शादी कर ली थी.
जब उनके परिवार को विवाह के बारे में पता चला तो वो अपने पति से मिलने के लिए भारत चली आईं.
इसके तुरंत बाद, स्कूटर पर जाते हुए दोनों पर हमला किया गया. मीठू की बुरी तरह पिटाई की गई और जसविंदर की हत्या कर दी गई.
'वैंकुअर सन' अख़बार के मुताबिक़ अभियोजन पक्ष का आरोप है कि बादेशा ने शादी की बात सामने आने के बाद हत्या के दोषियों को सैकड़ों बार फ़ोन किए थे.
पीड़ित पक्ष के वकीलों ने स्वीकार किया था कि वे इस विवाह से परिवार परेशान था, लेकिन इससे यह सिद्ध नहीं होता कि उन्होंने जसविंदर की हत्या की थी.
प्रत्यर्पण तक दोनों को कनाडा की हिरासत में रखा जाएगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












