लड़की के भाइयों पर युवक को ज़िंदा जलाने का आरोप

- Author, अरशद अफ़ज़ाल खान
- पदनाम, बस्ती से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
पूर्वी उत्तर प्रदेश के फैज़ाबाद ज़िले में कथित ऑनर किलिंग का एक मामला सामने आया है जहां पुलिस का कहना है कि मंगल सोनी नामक 20 साल के एक युवक को लड़की के भाइयों ने ज़िंदा जला दिया जिसने हाल ही में फैज़ाबाद ज़िला अस्पताल में दम तोड़ दिया है.
पुलिस का कहना है कि ऑनर किलिंग की यह कथित घटना 27 फ़रवरी की है.
बताया जाता है कि मंगल सोनी को लड़की के भाइयों ने मारा-पीटा और फिर केरोसिन तेल डाल कर आग लगा दी.
घटना के बाद स्थानीय नागरिकों ने मंगल को अस्पताल पहुँचाया. उन्होंने बताया कि पिछले दस दिनों में पुलिस ने लड़के को जलाने वालों को गिरफ्तार करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई.
फैज़ाबाद ज़िला अस्पताल से मंगल को इलाज के लिया लखनऊ मेडिकल यूनिवर्सिटी भेजा गया, जहाँ से उन्हें दो दिनों पहले वापस फैज़ाबाद ज़िला अस्पताल लाया गया था.
दूसरी बिरादरी का
मंगल के घर वालों का कहना है कि लड़की के भाइयों ने दूसरी बिरादरी का होने के नाते इतना बड़ा क़दम उठाया. मंगल की माँ शांति देवी का कहना है कि उन्होंने अपने लड़के को बचाने की बहुत कोशिश की. लेकिन वह इतनी बुरी तरह जल गया था कि बच नहीं सका.
फैज़ाबाद कोतवाली पुलिस थाने के इंस्पेक्टर दया शंकर राय ने बताया कि मंगल सोनी को जलाया गया था जिसमें वह काफ़ी ज़ख़्मी हो गया था
उनका कहना है, "हमने उसे जलाने वाले, यानी लड़की के भाइयों दीपक और महेश को रविवार शाम गिरफ्तार कर लिया है.''
इसी तरह ऑनर किलिंग का एक मामला पिछले महीने पूर्वी उत्तर प्रदेश के ही बस्ती ज़िले में भी पेश आया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












