महाराष्ट्र में 'इज्जत के नाम' पर तीन कत्ल

इमेज स्रोत, AFP
- Author, ज़ुबैर अहमद
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, विदर्भ से
महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के सोने गाँव में पुलिस ने तीन दलितों की हत्या के आरोप में अगड़ी जाति के पांच लोगों गिरफ्तार किया है.
जिलाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि यह इज्जत के नाम पर जान लेने का मामला हो सकता है और जांच इसी दिशा में की जा रही है.
जिलाधिकारी ने बीबीसी को बताया कि मृतकों में से एक सचिन धारु का किसी मराठी लड़की से संबंध था.
उन्होंने कहा,"अब तक मिली जानकारी और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह इज्जत के नाम पर हत्या का मामला लगता है. तफ्तीश के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी".
अधिकारी ने बताया कि तीनों हत्याएं एक स्कूल के अहाते में एक जनवरी को हुईं.
संजीव कुमार ने हत्या की जानकारी देते हुए कहा, “हत्या भयानक तरीके से की गई है. मारने वालों ने शव के टुकड़े कर दिए थे.”
उन्होंने कहा, "सचिन और और उसके दो दोस्तों को उस स्कूल में सफाई के लिए बुलाया गया. वे वहीं काम किया करते थे. स्कूल के अंदर बंद करके उनकी हत्या कर दी गई."
प्रेम का मामला
शुरू में इसे हत्या का एक साधारण मामला समझा जा रहा था.
लेकिन हाल ही में ऐसी कई बातें सामने आई जिनकी वजह से अधिकारियों को शक हुआ कि ये हत्याएं इज्जत के नाम पर की गई हैं.
मृतकों के परिवार वालों का कहना है सचिन की एक लड़की से दोस्ती थी और उसके दलित होने की वजह से इसका विरोध किया गया था.
संजीव कुमार के अनुसार इस मामले की जांच एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कर रहे हैं.
भारत में इज्जत के नाम पर हत्याएं होती रही हैं लेकिन हाल के समय में महाराष्ट्र में जाति के नाम पर दलितों के खिलाफ हमले बढ़े हैं.
इस महीने की शुरुआत में सतारा में एक दलित जोड़े को ऊंची जाति के कुछ लोगों ने बुरी तरह से पीटा.
कुछ साल पहले खैरलांजी में एक दलित किसान की पत्नी और उसकी बेटियों का बलात्कार करने के बाद हत्या कर दी गई थी.












