बस खाई में गिरी, 11 की मौत

इमेज स्रोत, ALOK PUTUL
झारखंड के गढ़वा ज़िले स्थित अनराज घाटी में एक बस के खाई में गिर जाने से 11 लोगों की मौत हो गई है जबकि 20 से अधिक घायल हैं.
स्थानीय पत्रकार नीरज सिन्हा के मुताबिक गढ़वा के अनुमंडल पदाधिकारी पशुपतिनाथ मिश्रा ने घटना की पुष्टि की.
गंभीर रूप से घायल छह यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए रांची के एक अस्पताल में दाख़िल करवाया गया है.
घटना स्थल राजधानी रांची से क़रीब 225 किलोमीटर दूर है.
बस छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से बिहार के सासाराम जा रही थी.
गाड़ी का संतुलन
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक़ बस की गति तेज थी और ड्राइवर ने संतुलन खो दिया था.
अनुमंडल पदाधिकारी के मुताबिक हादसे में बस के ड्राइवर और सह चालक की भी मौत हो गई है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












