ब्राज़ील में बस हादसा, 32 की मौत

इमेज स्रोत, Thinkstock
ब्राज़ील में सैलानियों से भरी एक बस के गहरी खाई में गिरने से कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक़ बस में 50 लोग सवार थे. बस सांता कैटेरीना राज्य के ज्वॉयनविला शहर के पास 1,300 फ़ीट गहरी खाई में जा गिरी.
आपात सेवा के कर्नल नेल्सन कोएलो ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि 12 घायलों को जॉइनविले और कैंपो अलेग्रे के अस्पतालों में दाखिल कराया गया है.
बचाव दल दुर्घटनास्थल पर पहुंच गया है. कुछ लोग अब भी बस के मलबे में फंसे हुए हैं लेकिन उनके बचने की संभावना कम ही है.
दुर्घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. हालांकि ब्राज़ील की जी1 न्यूज़ वेबसाइट ने आशंका जताई है कि मोड़ पर चालक ने बस पर नियंत्रण खो दिया था.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक़ एक बचाव हेलीकॉप्टर को घटनास्थल पर भेजा गया था लेकिन इलाक़े के दुर्गम होने के कारण वह उतर नहीं पाया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








