450वें जन्मदिन का जश्न

बच्चे और बड़े सब जश्न में शामिल हुए और 450 मीटर लंबा केक बना.

ब्राज़ील के रियो दे जेनेरो शहर के लोगों ने पिछले दिनों अपने शहर का 450वां जन्मदिन मनाया. पुर्तगाली खोजकर्ता इस्तासियो डे सा ने इस शहर को एक मार्च 1565 को बसाया था. इस घटना को 450 साल पूरे होने के मौक़े पर लोगों ने सड़कों पर उतर जश्न मनाया और एक विशाल केक तैयार किया गया.
इमेज कैप्शन, ब्राज़ील के रियो दे जेनेरो शहर के लोगों ने पिछले दिनों अपने शहर का 450वां जन्मदिन मनाया. पुर्तगाली खोजकर्ता इस्तासियो डे सा ने इस शहर को एक मार्च 1565 को बसाया था. इस घटना को 450 साल पूरे होने के मौक़े पर लोगों ने सड़कों पर उतर जश्न मनाया और एक विशाल केक तैयार किया गया.
जश्न की शुरुआत उस जगह पर बंदूक़ की सलामी के साथ हुई जहां माना जाता है कि पहली बार पुर्तगालियों के पैर पड़े. इसके बाद वहां लाइव म्यूज़िक और डांस हुआ.
इमेज कैप्शन, जश्न की शुरुआत उस जगह पर बंदूक़ की सलामी के साथ हुई जहां माना जाता है कि पहली बार पुर्तगालियों के पैर पड़े. इसके बाद वहां लाइव म्यूज़िक और डांस हुआ.
इस पूरे आयोजन की सबसे ख़ास बात रही 450 मीटर लंबा केक जो 2.2 टन आटे, 1.9 टन चीनी और 3,000 अंडों से बना.
इमेज कैप्शन, इस पूरे आयोजन की सबसे ख़ास बात रही 450 मीटर लंबा केक जो 2.2 टन आटे, 1.9 टन चीनी और 3,000 अंडों से बना.
इस केक को परोसने के लिए एक लंबी टेबल भी तैयार की गई.
इमेज कैप्शन, इस केक को परोसने के लिए एक लंबी टेबल भी तैयार की गई.
शहर के मेयर एदुआर्दो पाएस भी पार्टी में शामिल हुए और उन्होंने मोमबत्ती बुझाकर बर्थडे सेलेब्रेशन की अहम रस्म अदा की.
इमेज कैप्शन, शहर के मेयर एदुआर्दो पाएस भी पार्टी में शामिल हुए और उन्होंने मोमबत्ती बुझाकर बर्थडे सेलेब्रेशन की अहम रस्म अदा की.
इस मौक़े पर ब्राज़ील की राष्ट्रपति दिल्मा रुसेफ भी जश्न में शामिल हुईं.
इमेज कैप्शन, इस मौक़े पर ब्राज़ील की राष्ट्रपति दिल्मा रुसेफ भी जश्न में शामिल हुईं.
लोगों की दिलचस्पी केक में ज़्यादा थी. और इससे पहले कि यह ख़त्म हो, सब इसे लेने के लिए टूट पड़े.
इमेज कैप्शन, लोगों की दिलचस्पी केक में ज़्यादा थी. और इससे पहले कि यह ख़त्म हो, सब इसे लेने के लिए टूट पड़े.
बच्चे भला इस मौके पर कहां चूकने वाले थे. उन्होंने केक खाया भी और मस्ती भी की.
इमेज कैप्शन, बच्चे भला इस मौके पर कहां चूकने वाले थे. उन्होंने केक खाया भी और मस्ती भी की.
केक को तैयार करने में 12 शेफ़ों को कई दिन लगे, लेकिन चट करने में बिल्कुल समय नहीं लगा.
इमेज कैप्शन, केक को तैयार करने में 12 शेफ़ों को कई दिन लगे, लेकिन चट करने में बिल्कुल समय नहीं लगा.