छत्तीसगढ़ः बस दुर्घटना में 8 की मौत

छत्तीसगढ़ बस दुर्घटना

इमेज स्रोत, ALOK PUTUL

    • Author, आलोक प्रकाश पुतुल
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए.

छत्तीसगढ़ के कोरबा ज़िले में एक बस के नाले में गिरने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में एक महिला और दो बच्चे भी शामिल हैं. कई अन्य घायल हैं.

घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें कम से कम 10 यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है.

बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे. पुलिस के अनुसार मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है.

छत्तीसगढ़ में दुर्घटनाग्रस्त बस

इमेज स्रोत, Alok Putul

ज़िले के एसपी अमरेश मिश्रा ने बीबीसी को बताया, “यात्री बस विश्रामपुर से कोरबा ज़िला मुख्यालय जा रही थी. तेज़ गति के कारण बस का संतुलन बिगड़ा और मोरगा के पास एक पुल की रेलिंग से टकराकर वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई.”

कुछ घायलों को इलाज के लिए बिलासपुर के लिए रवाना किया गया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>