छत्तीसगढ़: नाव दुर्घटना में दो की मौत

इमेज स्रोत, ALOK PRAKASH PUTUL

छत्तीसगढ़ के बलौदा बाज़ार ज़िले में एक नाव दुर्घटना में कम से कम 2 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा इस दुर्घटना में कई लोगों के लापता होने की ख़बर है.

पुलिस ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका से इंकार नहीं किया है.

ज़िले के कलेक्टर राजेश सुकुमार टोप्पो ने स्थानीय पत्रकार आलोक पुतुल को बताया, ''तिल्दा इलाके से कुछ लोग एक पारिवारिक कार्यक्रम के लिए आए हुए थे. भाटापारा के पास दौरेंगा में शिवनाथ नदी में उनकी नाव पलट गई.''

इमेज स्रोत, Alok Putul

कलेक्टर के अनुसार नाव में 16 लोग सवार थे, जिसमें से दो लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं. कुछ लोग तैर कर किनारे पहुंच गए लेकिन अभी भी कुछ लोग लापता हैं.

ज़िला प्रशासन ने गोताखोरों की मदद से लापता लोगों की तलाश करने की कोशिश की, लेकिन रात होने के कारण बचाव अभियान रोक दिया गया है. सुबह के बाद फिर से लापता लोगों को तलाशने का काम शुरु किया जाएगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक करें.</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)