छत्तीसगढ़: रायगढ़ की मेयर बनीं किन्नर

- Author, आलोक प्रकाश पुतुल
- पदनाम, छत्तीसगढ़ से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
एक किन्नर छत्तीसगढ़ के औद्योगिक शहर रायगढ़ में सत्ताधारी भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों को पछाड़ते हुए मेयर बन गईं.
बीबीसी से बात करते हुए रायगढ़ की नई महापौर मधु किन्नर ने कहा, "मैं गली-मोहल्लों में नाचने गाने जाती हूं. तो मुझे शहर की बुरी हालत का पता चलता है. लोग शिक़ायत करते रहते थे कि नलों में पानी नहीं आ रहा है. सड़कों की हालत बेहद ख़राब है. तो मैंने सोचा कि अपने लिए तो बहुत नाची-गाई. अब लोगों के लिए भी कुछ किया जाय."
उन्होंने आगे कहा, " मेरे चुनाव जीतने से भाजपा के विधायक और मंत्री भी हैरान हैं."
<link type="page"><caption> पढ़िए: एक ट्रांसजेंडर अफ़सर की दास्ताँ</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/11/141121_transgender_officer_amrita_chattisgargh_sr" platform="highweb"/></link>
भाजपा का बुरा हाल

इमेज स्रोत, NEERAJ AGGARWAL
रायगढ़ ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ में सत्ताधारी भाजपा का बुरा प्रदर्शन रहा है.
विधानसभा और लोकसभा में अपनी जीत का परचम लहराने वाली भाजपा ने
10 नगर निगमों में से महज चार सीटों पर ही जीत हासिल की.
जबकि इऩ चुनावों की ज़िम्मेदारी नौ मंत्रियों को दी गई थी.

यही नहीं मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी कई जगह जाकर पार्टी का प्रचार किया.
हार के बाद उन्होंने मीडिया से कहा, "ये बात कह सकता हूं कि आशा के अनुरूप चुनावी नतीजे नहीं आए हैं. पार्टी के प्रमुख लोगों के साथ बैठकर विचार करेंगे. क्या कमी रह गई. क्या सुधारात्मक क़दम उठाए जाएं."
नगर पालिका चुनाव में भी भाजपा का प्रदर्शन बुरा रहा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












