पाकिस्तान में बस दुर्घटना, 62 की मौत

इमेज स्रोत,
पाकिस्तान में कराची के पास एक बस और तेल टैंकर के बीच भिडंत में कम से कम 62 लोगों की मौत और कई अन्य घायल हो गए.
कराची पुलिस ने बताया कि बस कराची से शिकारपुर जा रही थी.
पुलिस के मुताबिक़ टैंकर तेज़ गति से गलत साइड पर चल रहा था और वह दूसरी ओर से आ रही बस से टकरा गया.
टक्कर के बाद दोनों वाहनों में भयानक आग लग गई.
दुर्घटना
बस की छत पर सवार कुछ यात्री कूदकर जान बचाने में कामयाब रहे लेकिन बस में बैठे यात्री आग की चपेट में आ गए.

इमेज स्रोत, AFP
ख़बरों के मुताबिक़ टैंकर का ड्राइवर दुर्घटनास्थल से तुरंत भाग गया.
बस में सवार यात्री इतनी बुरी तरह जल गए कि उनकी शिनाख्त मुश्किल है.
पाकिस्तान में हर साल करीब 9,000 सड़क दुर्घटनाएं होती हैं जिनमें औसतन 4,500 लोगों की मौत हो जाती है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












