आप प्रकरणः 'जीत की राजनीति की जीत'

- Author, अपूर्वानंद
- पदनाम, राजनीतिक विश्लेषक, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
आम आदमी पार्टी में कल तक जो कुछ भी हुआ उससे वे ही हैरान हैं जो पार्टियों की अंदरूनी ज़िंदगी के बारे में कभी विचार नहीं करते.
किसी भी पार्टी में कभी भी नेतृत्व के प्रस्ताव से अलग दूसरा प्रस्ताव कबूल नहीं होता.
कम्युनिस्ट पार्टियों पर नेतृत्व की तानाशाही का आरोप लगता रहा है लेकिन कांग्रेस हो या कोई भी और पार्टी, नेतृत्व के खिलाफ खड़े होने की कीमत उस दल के सदस्यों को पता है.
ऐसे अवसर दुर्लभ हैं जब नेतृत्व की इच्छा से स्वतंत्र या उसके विरुद्ध कोई प्रस्ताव स्वीकार किया गया हो. जब ऐसा होता है तो नेतृत्व के बदलने की शुरुआत हो जाती है.
पढ़ें विस्तार से

इमेज स्रोत, Yogendra Yadav
भारत में पार्टियों के आंतरिक जीवन का अध्ययन नहीं के बराबर हुआ है.
ऐसा क्यों होता है कि निर्णयकारी समितियों के सदस्य खुलकर, आज़ादी और हिम्मत के साथ अपनी बात कह सकें?
यह अनुभव उन सबका है जो पार्टियों में भिन्न मत रखते ही 'डिसिडेंट' घोषित कर दिए जाते हैं.
समिति की बैठक के दौरान जो उनके खिलाफ वोट दे चुके हैं वे अकसर बाहर आकर कहते हैं कि आप ठीक ही कह रहे थे लेकिन हम क्या करते!
ये राजनीतिक दल कोई सोवियत संघ या चीन की कम्युनिस्ट पार्टियों की तरह के दल नहीं हैं और न उस राजनीतिक आबोहवा में काम करते हैं जो एक ही प्रकार के मत से बनी है.
निर्णय क्षमता

इमेज स्रोत, AFP
ये तो एक खुले जनतांत्रिक राजनीतिक माहौल के आदी हैं जो इसका मौक़ा देता है कि इंदिरा गांधी तक को भी सत्ताच्युत कर दिया जा सके.
फिर ये सब के सब क्यों अपने भीतरी व्यवहार में अजनतांत्रिक होते हैं? नेतृत्व से यह उम्मीद करना कि वह अपने से भिन्न या विरोधी मत को उदारतापूर्वक स्वीकार कर लेगा, कुछ ज़्यादती है.
ऐसा करते ही उसकी निर्णय क्षमता पर सवालिया निशान लग जाता है. उसे लेकर ऐसा संदेह पैदा होते ही यह सवाल पैदा हो जाता है कि वह क्योंकर पार्टी का नेता बना रहे!
लेकिन जो उच्चतम समितियों के सदस्य होते हैं क्यों वे यह मानते हुए भी कि नेतृत्व सही नहीं, बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाते?
'लोकतंत्र' की दुहाई

इमेज स्रोत, pti
आम आदमी पार्टी में लोकतंत्र की हत्या हुई, ऐसा आरोप बाहर कर दिए गए लोगों ने लगाया.
लेकिन 'लोकतंत्र' की उनकी दुहाई की साख उन्हीं के दल के लोगों के बीच क्यों न थी? इसलिए कि उन्हें यह पता था कि मसला 'लोकतंत्र' का नहीं है.
आखिरकार इन्हीं लोगों ने, जो आज बाहर किए गए हैं, साल भर पहले इसी समिति की बैठक में मधु भादुड़ी को पहले तो बोलने से रोका और फिर जब वे किसी तरह मंच में पहुँचीं तो मिनट भर में उनके आगे से न सिर्फ माइक हटा लिया बल्कि उन्हें ज़बरदस्ती मंच से उतार भी दिया था.
वे बेचारी अकेली थीं और उनके प्रस्ताव में पार्टी-नेतृत्व को चुनौती भी नहीं दी गई थी! वे तो सिर्फ खिड़की गाँव में अफ्रीकी स्त्रियों के साथ सोमनाथ भारती के व्यवहार की आलोचना करना चाहती थीं.
लेकिन उस समय इस आलोचना को भी नेतृत्व को चुनौती माना गया. यह पूरा मामला आया गया भी हो गया.
समीकरण

इमेज स्रोत, AFP
यह समझ लेने से कि आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के लिए जनतंत्र विचारणीय ही नहीं था, यह समझना आसान होगा कि क्यों कल के 'सही' पक्ष में उनका अल्पमत ही खड़ा हो सका.
पार्टी के इन सदस्यों के सामने प्रश्न था सत्ता को बनाए रखने के समीकरण को अविचलित रहने देना. उनके सर्वोच्च नेता ने यही सवाल आक्रामक तरीके से उनके सामने रख दिया.
और उन्हें यह मालूम है कि उसके बिना अभी सत्ता उनके पास न होगी. राष्ट्रीय परिषद के इन सदस्यों के इस आचरण को फिर भी समझा जा सकता है.
इनमें से बहुत कम का किसी राजनीतिक संगठन में काम करने का तजुर्बा है. यहाँ तक की सामाजिक आंदोलनों का अनुभव भी क्षीण ही है.
नैतिकता!

इमेज स्रोत, EPA
वे स्वयं किसी जनतांत्रिक प्रक्रिया से यहाँ नहीं पहुंचे हैं. उन्हें जनतांत्रिक विचार-विमर्श की कोई आदत भी नहीं पड़ी है. वे सिर्फ यह जानते हैं कि जो किसी भी तरह जीत दिलाए उसे ही नेता मानना फायदेमंद है.
इसी मनोविज्ञान को समझ कर कल उनके सर्वोच्च नेता ने उनसे कहा कि उन्हें जीत की राजनीति करने वालों और हार की राजनीति करने वालों में चुनाव करना है. फैसला जाना हुआ था.
असल में आम आदमी पार्टी के जो सदस्य हैं, उनके लिए विचार जैसा कोई भी शब्द उतना ही पराया है जितना नैतिकता.
'जीत की राजनीति'

इमेज स्रोत, AP
आखिर जो इतना माहिर है कि रामदेव, श्री श्री रविशंकर, किरण बेदी के सहारे भीड़ इकठ्ठा कर नेता बन सकता है और बाद में अन्ना हज़ारे से मनचाहा 'उपवास' करवा के एक जन-उन्माद पैदा कर ले, और फिर उसे ही किनारे कर दे, वह कुछ भी कर कर सकता है!
आखिरकार उसके इसी हुनर को देखकर उन लोगों ने भी उसे अपना नेता चुना था जिन्हें आज वह अपनी 'जीत की राजनीति' के रास्ते में रोड़ा मान रहा है!
फिर जो कुछ भी उनके साथ हुआ वह तो इस राजनीति के लिए तर्कसंगत ही था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













