योगेंद्र, भूषण राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर

इमेज स्रोत, PTI
योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से निकाल दिया गया है.
आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की दिल्ली में बैठक चल रही है लेकिन योेगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण मीटिंग छोड़ बीच में ही बाहर आ गए.
योगेंद्र यादव ने कहा है कि बैठक में लोकतंत्र की हत्या हुई है जबकि प्रशांत भूषण ने इसे उनके ख़िलाफ़ षडयंत्र बताया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को बाउंसर बुलाकर पीटा गया.
पार्टी नेता प्रोफ़ेसर आनंद कुमार ने कहा कि बैठक में जो कुछ हुआ वह लोकतांत्रिक नहीं था और उन्हें अपनी बात रखने का मौका नहीं दिया गया.
उन्होंने कहा, "भले ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर कर दिया गया है लेकिन वह अब भी पार्टी के कार्यकर्ता हैं. न पार्टी छोड़ेंगे, न तोड़ेंगे बल्कि सुधरेंगे और सुधारेंगे."
हमदर्दी

इमेज स्रोत, BBC World Service
इस बीच आप के प्रवक्ता आशुतोष ने ट्वीट किया कि योगेंद्र यादव की इस बात में कोई सच्चाई नहीं है कि बैठक में लोगों के साथ मारपीट की गई. वह हमदर्दी जुटाने के लिए ऐसा कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि क़रीब एक दर्जन सदस्यों ने योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को राष्ट्रीय कार्यकारिणी से निकाले जाने के प्रस्ताव का विरोध किया जबकि कुछ ने इसका बहिष्कार किया.
आशुतोष ने कहा कि योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण अगर आंतरिक लोकतंत्र में विश्वास करते हैं तो उन्हें पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारण समिति के फ़ैसले को मानना चाहिए.
इससे पहले बैठक स्थल के बाहर पार्टी के नेता योगेंद्र यादव के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी और धक्कामुक्की हुई.
बैठक स्थल के सामने योगेंद्र यादव धरने पर बैठ गए लेकिन बाद में वे अंदर गए.
नारेबाज़ी

इमेज स्रोत, AFP
वह यह कहते हुए धरने पर बैठे थे कि जब तक उन सब लोगों को राष्ट्रीय परिषद की बैठक में जाने नहीं दिया जाता जिनके पास न्योता है, तब तक वह धरने पर रहेंगे.
बड़ी संख्या में केजरीवाल समर्थक बाहर मौजूद थे और लगातार योगेंद्र यादव के ख़िलाफ़ नारे लगा रहे थे.
योगेंद्र यादव ने अपने ट्विटर पर पार्टी के लोकपाल एडमिरल (सेवानिवृत्त) एल रामदास की एक चिट्ठी डाली है जिसमें रामदास ने कहा है कि उन्हें बैठक में आने से मना कर दिया गया है.
रामदास बैठक में हिस्सा लेने के लिए महाराष्ट्र से दिल्ली आए हैं.
'तू तू मैं मैं का हिस्सा न बनें'
योगेंद्र यादव ने कुछ देर पहले ट्विटर पर लिखा, "सभी साथियों, समर्थकों और शुभचिंतकों से मेरा अनुरोध अगर आप पार्टी की आत्मा और एकता को बनाए रखना चाहते हैं तो घर बैठकर प्रार्थना करें. राष्ट्रीय स्थल की बैठक के बाहर किसी शक्ति परीक्षण या तू-तू मैं-मैं का हिस्सा न बनें."

इमेज स्रोत, EPA
उधर पार्टी के सांसद भगवंत मान ने कहा है कि जो भी पार्टी को नुक़सान पहुँचा रहा है उसके ख़िलाफ़ कार्रवाई होनी चाहिए.
अटकलें लगाई जा रही है कि पार्टी की बैठक में योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण के ख़िलाफ फ़ैसला आ सकता है.
इस बीच भाजपा नेता और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आप में चल रहे घमासान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने इस तरह की राजनीति की उम्मीद नहीं की थी जहां नेता एकदूसरे की निजी बातचीत को टेप करना शुरू कर देंगे.
उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने बड़ी उम्मीदों के साथ उन्हें चुना है और उन्हें राजनीतिक अनुभवहीनता से इस ऐतिहासिक अवसर को नहीं खोना चाहिए.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













