आप ने वेबसाइट से हटाई ये तस्वीर

आम आदमी पार्टी की बेवसाइट

इमेज स्रोत, AAP WEBSITE

इमेज कैप्शन, आम आदमी पार्टी की बेवसाइट

आम आदमी पार्टी की वेबसाइट पर शुक्रवार को एक चौंकाने वाली तस्वीर नज़र आई. बैनर की शक़्ल में इस तस्वीर में 'प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री के रूप में अरविंद केजरीवाल' को दिल्ली की पसंद बताया गया था.

इस बैनर के साथ लिखा हुआ था, ''दिल्ली के मतदाताओं ने फ़ैसला कर लिया है. वे एक मज़बूत प्रधानमंत्री चाहते हैं इसलिए उन्होंने नरेंद्र मोदी को चुना. वे अब मज़बूत मुख्यमंत्री चाहते हैं ताकि भ्रष्टाचार, महंगाई, अच्छे स्कूल, परिवहन और अस्पताल जैसे मुद्दों का समाधान किया जा सके. वे एक बार फिर अरविंद केजरीवाल को चाहते हैं.''

मगर कुछ ही देर बाद आम आदमी पार्टी की वेबसाइट से इस बैनर को हटा दिया गया. पार्टी की वेबसाइट खोलने पर वो पन्ना ग़ायब नज़र आया और उसकी जगह लिखा था कि ऐसा कोई पन्ना उपलब्ध नहीं है.

आम आदमी पार्टी

इमेज स्रोत, AAP WEBSITE

इमेज कैप्शन, आम आदमी पार्टी की वेबसाइट

बीबीसी ने जब इस बारे में जानकारी के लिए आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया और योगेंद्र यादव से बात करनी चाही तो उनके मोबाइल फ़ोन स्विच ऑफ मिले.

दिल्ली विधानसभा को कुछ ही दिन पहले भंग किया गया है. पिछले साल दिसंबर में आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव जीतकर सरकार बनाई थी.

लेकिन अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री बनने के 49वें दिन इस्तीफ़ा दे दिया था.

आम आदमी पार्टी की वेबसाइट

इमेज स्रोत, AAP WEBSITE

इमेज कैप्शन, आम आदमी पार्टी की वेबसाइट

उसके बाद दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाया गया था जिसकी अवधि लंबी होने पर सुप्रीम कोर्ट ने भी केंद्र सरकार से जबाव मांगा था.

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की तरफ़ से सरकार बनाने से इनकार किए जाने के बाद ताज़ा चुनाव की स्थिति बनी है.

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पहले ही राष्ट्रीय राजधानी में नए सिरे से चुनाव कराने की मांग कर रही थीं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>