विधानसभा चुनाव की तरफ़ बढ़ती दिल्ली

नजीब जंग

इमेज स्रोत, AFP

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की तरफ़ से सरकार बनाने से इनकार किए जाने के बाद अब ताज़ा चुनाव की संभावना बढ़ गई है.

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पहले ही राष्ट्रीय राजधानी में नए सिरे से चुनाव कराने की मांग कर रही हैं.

दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग के दफ़्तर की तरफ़ से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है, "उपराज्यपाल ने सरकार गठन की संभावना तलाशने के लिए तीनों राजनीतिक पार्टियों के नेताओं से विचार विमर्श किया है. सभी पार्टियों ने सरकार बनाने में असमर्थता जताई है."

केजरीवाल

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, केजरीवाल के इस्तीफ़े के बाद से दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगा है

17 फ़रवरी से दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लागू है. कांग्रेस के समर्थन से 49 दिन चलने वाली अरविंद केजरीवाल सरकार के इस्तीफ़े के बाद से दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी लगातार नए चुनाव कराने की मांग कर रही हैं.

सोमवार को आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसौदिया ने कहा कि उन्होंने उपराज्यपाल से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द चुनाव कराए जाएं और संभव हो तो झारखंड और जम्मू कश्मीर में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के साथ ही किसी चरण में दिल्ली में भी चुनाव कराए जाएं.

कांग्रेस नेता हारुन यूसुफ़ ने भी ऐसी ही मांग की है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi%20" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi%20" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)</bold>