केजरीवाल ने किया फ्री वाई फ़ाई का वादा

- Author, दिलनवाज़ पाशा
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
आम आदमी पार्टी ने जंतर-मंतर से अपने चुनावी अभियान का आग़ाज़ कर दिया.
जंतर-मंतर पर शनिवार को हुआ आम आदमी पार्टी का 'दिल्ली डॉयलाग' पारंपरिक राजनीतिक कार्यक्रमों से थोड़ा अलग था.
रंगीन रोशनियों से सजे मंच पर नेताओं के साथ-साथ कलाकारों को भी जगह दी गई और चुनावी वादों में गीत-संगीत का तड़का लगाया गया.
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने भाषण में शिक्षा, स्वास्थ्य, भ्रष्टाचार मुक़्त व्यवस्था पर ज़ोर दिया.
साथ ही उन्होंने पूरी दिल्ली में फ़्री वाई-फ़ाई देने का चुनावी वादा भी किया.
कार्यकर्ता उत्साहित

दिल्ली के जंतर-मंतर पर जब-जब अरविंद केजरीवाल ने धरना या राजनीतिक कार्यक्रम किया है, जगह थोड़ी ही पड़ी है.
आज भी ऐसा ही हुआ. जंतर-मंतर और आसपास के इलाक़े में हज़ारों कार्यकर्ता नज़र आए. हालांकि कई विश्लेषक इस बात को लेकर संदेह जाहिर भी करते हैं कि केजरीवाल को पिछली बार जैसा समर्थन मिल पाएगा या नहीं.
वैसे चुनावों को लेकर पार्टी के समर्थक उत्साहित हैं. उनके पास हर उस सवाल का जवाब है जो अरविंद केजरीवाल या उनकी 49 दिन की सरकार पर उठाया जा सकता है.
अरविंद के कार्यकाल में बिजली और पानी के कम किए गए बिल, भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ उठाए गए क़दम सरकार छोड़ने पर पूर्ण बहुमत की दुहाई समर्थकों का प्रिय जवाब है.
क्या मोदी के स्टारडम के आगे केजरीवाल पहले जैसा करिश्मा कर पाएंगे? इस सवाल पर समर्थक कहते हैं, "ये पब्लिक है ये सब जानती हैं."
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












