अरविंद बनवाएंगे भाजपा दफ़्तर में शौचालय!

इमेज स्रोत, Reuters
आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी के नई दिल्ली में 14, पंडित पंत मार्ग स्थित कार्यालय में महिला शौचालय बनवाने की पेशकश की है.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो अक्तूबर को देश को साफ़ सुथरा बनाने के लिए स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी.
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस अभियान में सहयोग करने की बात कही थी.
उन्होंने मंगलवार को ट्वीट करते हुए कहा, "दिल्ली के भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में महिला शौचालय की कमी है. मैंने नई दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (एनडीएमसी) को विधायक निधि से अपने विधानसभा क्षेत्र में आने वाले भाजपा कार्यालय में शौचालय बनाने को कहा है."
भारतीय जनता पार्टी की तरफ़ से उनके इस बयान पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








