'आप' विधायक को करोड़ों की पेशकश: केजरीवाल

इमेज स्रोत, SANJAY GUPTA
आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी ने उनके विधायकों को ख़रीदने की कोशिश की है.
राजधानी दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो जारी किया जिसमें बीजेपी उपाध्यक्ष शेर सिंह डागर को कथित रूप से पैसे का ऑफर करते हुए दिखाया गया है.
अरविंद केजरीवाल का आरोप है कि शेर सिंह डागर ने आम आदमी पार्टी के विधायक दिनेश मोहनिया को चार करोड़ रुपए का ऑफर किया था ताकि मोहनिया विधायक पद छोड़ दें.
इस मामले पर कांग्रेस नेता अजय माकन ने ट्वीट करते हुए कहा है, ‘‘बीजेपी का असली चेहरा सामने आ गया है. दिल्ली में फिर से चुनाव होना चाहिए.’’
बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये वीडियो फ़र्जी लगता है और इसकी जांच होनी चाहिए.
उनका कहना था, ‘‘हमने वीडियो देखा है. इस वीडियो की सत्यता की जांच होनी चाहिए. वैसे भी शेर सिंह डागर पर कोई ज़िम्मेदारी नहीं है दिल्ली में सरकार बनाने के लिए.’’
आम आदमी पार्टी ने कहा है कि वो ये वीडियो सुप्रीम कोर्ट में भी पेश करेगी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












