सिर्फ़ दिल्ली और पंजाब में लड़ेगी 'आप'

इमेज स्रोत, AP
आम आदमी पार्टी ने सिर्फ़ दिल्ली और पंजाब में चुनाव लड़ने का फ़ैसला लिया है. यह फ़ैसला पंजाब के संगरूर में पार्टी की तीन दिन तक चलने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में फ़ैसला लिया गया है.
दिल्ली में फिलहाल राष्ट्रपति शासन है और इस साल वहां चुनाव होने की संभावना है. फरवरी में आम आदमी पार्टी की सरकार के सत्ता छोड़ने के बाद से राजनीतिक शून्य है.
पिछले साल दिल्ली के विधानसभा चुनाव में शानदार कामयाबी दर्ज करने वाली आम आदमी पार्टी आम चुनावों में कुछ करिश्मा नहीं दिखा सकी.
अब आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल ने साफ़ कर दिया है कि फिलहाल पार्टी दिल्ली में ही अपनी पूरी ताकत लगाएगी.
इसके अलावा पार्टी ने पंजाब में अगले महीने दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव में लड़ने का फ़ैसला लिया है. ये दो सीटें पटियाला और तलवंडी साबो की है.
ये दोनों सीटें कांग्रेस के कैप्टन अमरींदर सिंह और जीत मोहिंदर सिंह सिद्धू के छोड़ने की वजह से खाली हुई है.

इमेज स्रोत, AP
कैप्टन अमरींदर सिंह ने अमृतसर से लोकसभा के सदस्य चुने जाने की वजह से पाटियाला की सीट छोड़ी है.
वहीं तलवंडी साबो की सीट जीत मोहिंदर सिंह सिद्धू के कांग्रेस छोड़कर सतारूढ़ शिरोमणी अकाली दल में चले जाने से खाली हुई है.
इससे साफ़ हो गया है कि पार्टी इस साल के आख़िरी में महाराष्ट्र, हरियाणा, और जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनावों में नहीं लड़ेगी.
लोकसभा चुनाव में पार्टी ने पंजाब में चार सीटों पर जीत हासिल की थी और 24.4 फ़ीसदी वोट पाया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












