दिल्ली में 'पोस्टर' पर राजनीति

इमेज स्रोत, Amanatullah
आम आदमी पार्टी ने अपने दिल्ली सचिव दिलीप पांडे की गिरफ़्तारी को भारतीय जनता पार्टी की साज़िश क़रार दिया है.
शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने विवादित पोस्टर लगाने के मामले में दिलीप पांडे को गिरफ़्तार किया था.
'आप' नेता मनीष सिसौदिया और संजय सिंह ने दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा पर ये आरोप लगाए हैं.
वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रभात झा का कहना है कि दिलीप पांडे को सिर्फ़ गिरफ़्तार ही नहीं किया जाना चाहिए बल्कि उन पर राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून के तहत कार्रवाई करनी चाहिए.
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में सरकार बनाने के मुद्दे को लेकर बीजेपी पर विधायकों की ख़रीद-फ़रोख़्त का आरोप लगाया था.

इमेज स्रोत, Aam Admi Party
इसी सिलसिले में दिल्ली के कुछ इलाकों में कुछ पोस्टर चिपकाए गए थे जिनमें कांग्रेस विधायकों का नाम लेकर उन पर बीजेपी से बीस करोड़ रुपए लेने के आरोप लगाए गए थे.
वहीं कांग्रेस पार्टी ने आम आदमी पार्टी पर दिल्ली के माहौल को ख़राब करने का आरोप लगाया है.
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने पार्टी के सभी आठ विधायकों के साथ शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस की और इन ख़बरों को बेबुनियाद बताया कि उनकी पार्टी का कोई भी विधायक किसी अन्य दल के संपर्क में है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












